Rewa news : उल्टी-दस्त से दो महिलाओ की मौत ,तीन भर्ती, ट्रैक्टर से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, गांव में कैम्प

रीवा।सेमरिया थाना (Semaria Police Station) अन्तर्गत बड़ी डीह में उल्टी दस्त (vomiting diarrhea) की चपेट में आने से 24 घंटे के अंदर दो महिलाओ की मौत हो गई और तीन को hospital में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. जबकि कई महामारी की चपेट में आने से बीमार है. गांव तक ambulance  न पहुंचने के कारण मरीजो को ट्रैक्टर से गांव के बाहर लाया गया, उसके बाद अस्पताल (hospital) तक पहुंचाया गया. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (health department) की टीम ट्रैक्टर में बैठक्र गांव तक पहुंची. दरअसल सडक़ न होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नही पहुंच पाई. फिलहाल गांव में कैम्प लगाकर उपचार किया जा रहा है.

बाइक से भी कम कीमत में लॉन्च हुई Maruti’s premium car , लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा 34kmpl का माइलेज

 

बड़ी डीह गांव में महामारी फैलने से दर्जन भर लोग बीमार हो गये है. बताया गया है कि गांव के पास टपरे में लगी दुकान में लोगो ने अंडा करी खाने के बाद हैण्डपम्प का पानी पिया था. जिसके बाद एक-एक कर सभी की हालत खराब होने लगी. उल्टी-दस्त से दर्जन भर लोग बीमार हुए. 24 घंटे के अंदर दो की मौत हो गई. कृष्णा आदिवासी पति रामकुमार 45 वर्ष की मौत रात में हो गई, जबकि कौशल्या पति मोलई आदिवासी 30 वर्ष की मौत सुबह हुई. गांव तक जाने का रास्ता कीचड़ से सना है, जिसके कारण एम्बुलेंस नही पहुंच पाई. किसी तरह बीमार तीन लोगो को ट्रैक्टर से बैठाकर मुख्य सडक़ तक लाया गया. दो लोगो को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक का उपचार सेमरिया अस्पताल में चल रहा है. मौके पर बीएमओ सेमरिया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. दोपहर बाद सीएमएचओ भी बड़ी डीह पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाया है जहा सभी का उपचार किया जा रहा है.

 

 

Ladli Behna Yojana 26th Installment: प्यारी बहनों के लिए बड़ी खबर, सीएम मोहन आज जारी करेंगे 26वीं किस्त, इन दो योजनाओं के भी मिलेगा पैसा

Exit mobile version