Rewa MP देर शाम सड़क हादसे में गई युवक की जान, परिजनों ने किया चक्का जाम।

Rewa MP देर शाम सड़क हादसे में गई युवक की जान, परिजनों ने किया चक्का जाम।
देखिए वीडियो 👇
रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंदूरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खड़े ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार टोयोटा कार, जिससे ट्रैक्टर के पास खड़ा युवक रामदेव कोरी कुचला गया। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ चक्का जाम कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना शनिवार की ,7.30 बजे रात्रि की है, जब टोयोटा कार MP17 ZL 6152 सिंदूरा गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। रामदेव कोरी, जो वहीं ट्रैक्टर के पास बाड़ी लगाने का काम कर रहा था, कार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गाड़ी में सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए लेकिन स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है इसके बाद घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना मिलने पर डीएसपी हिमानी पाठक, सीएसपी राजीव पाठक, बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल और रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्का जाम समाप्त कराया। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत आम जनता को चुकाने का कड़ा सबक दे गया है। प्रशासन अब जांच में जुटा है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।