Rewa MP: उफनती महाना नदी ने ली दो ज़िंदगियाँ प्रसूता और आजन्मे शिशु की हुई मौत।

Rewa MP: उफनती महाना नदी ने ली दो ज़िंदगियाँ प्रसूता और आजन्मे शिशु की हुई मौत।

देखिए वीडियो 👇

रीवा। समूचे जिले सहित जवा तहसील क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से न सिर्फ जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया बल्कि एक प्रसूता और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत भी हो गई है जवा तहसील क्षेत्र के बरहटा भनिगंवा मार्ग पर महाना नदी उफान पर थी, इसी बीच एक गर्भवती महिला प्रिया रानी कोल 24 वर्ष अस्पताल पहुँचने से पहले ही पानी में घिरी गाड़ी में दो घंटे तक तड़पती रही और अंततः उसकी और गर्भस्थ शिशु दोनों की मौत हो गई। यह घटना स्थानीय प्रशासन की आपदा-पूर्व तैयारी पर बड़ा सवाल भी खड़ा करता है बताया जाता है कि बीते शनिवार शाम, प्रिया रानी कोल को प्रसव-पूर्व पीड़ा हुई तब परिजन बोलेरो वाहन से जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसूता को ले जा रहे थे, लेकिन महाना नदी, पुल पर छलकती लहरों के कारण अप्रोच सड़क तक डूब गई थी वाहन नदी के किनारे फँस गया था।

लोगों ने बताया कि लगातार दो घण्टे तक महिला दर्द से कराहती रही, बारिश के शोर में मदद की गुहार भी डूब गई थी गाँव से जवा अस्पताल की सीधी दूरी महज 12 किलोमीटर है, पर बाढ़ ने रास्ता रोक दिया। परिजनों को 40 किलोमीटर का चक्कर लगाकर मायके–ससुराल के बीच भटकना पड़ा। इस दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर बुलाया गया जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया। रीवा में बीते 72 घंटों में बारिश थम चुकी है, मगर महाना जैसी अनदेखी नदियाँ आपदा-प्रबंधन की पोल खोल रही हैं। जिला प्रशासन ने घटना की जांच और वैकल्पिक रूट चिन्हित करने की घोषणा की है, लेकिन सवाल यही है कि असुरक्षित क्षेत्रों में कितनी और जानें जाएँगी।

Exit mobile version