Rewa MP : न्यायालयीन कार्यों में आ रही बाधाओं पर भड़के तहसीलदारों ने कलेक्टर रीवा को सौंपा ज्ञापन।
देखिए वीडियो 👇
रीवा जिले के तहसीलदार संघ द्वारा कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंप कर राज्य शासन के एकतरफा आदेश का विरोध किया गया है और जिले के सभी तहसीलदारों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है तहसीलदारों का कहना है कि न्यायिक कार्यों में बार-बार हो रही बाधाओं और अनावश्यक प्रशासनिक दबावों से वह काफी परेशान है अतिरिक्त कार्यों के कारण मूल कार्य प्रभावित होते हैं सरकार के ऐसे फरमान से क्षुब्ध होकर रीवा जिले के समस्त तहसीलदारों ने कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंपा है।
राज्य के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू अभिलेख एवं राजस्व विभाग भोपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र में शासन के आदेश क्रमांक एफ-1-121/1/प्रशा/2025/5235 दिनांक 11/06/2025 को लेकर गहरी आपत्ति दर्ज की गई है।
तहसीलदारों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा तहसील कार्यालयों में पदस्थ तहसीलदारों को न्यायालयीन कार्यों के समय पर भी अन्य प्रशासनिक, गैर-न्यायालयीन कार्यों में नियुक्त किया जा रहा है। इससे न केवल न्यायालयीन कार्य बाधित हो रहे हैं, बल्कि आम जनता को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा,
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि शासन का यह निर्णय अव्यवहारिक, अन्यायपूर्ण तथा न्यायिक स्वायत्तता के प्रतिकूल है तहसीलदारों की प्राथमिक जिम्मेदारी न्यायिक प्रक्रिया है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता।