Mauganj news: निहाई नदी में बाढ़ आने से जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं नदी पार।

Mauganj news: निहाई नदी में बाढ़ आने से जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं नदी पार।
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश के जिला मऊगंज की निहाई नदी में बाढ़ आ जाने के कारण कई गांव संपर्क से टूट चुके हैं आवागमन का दूसरा रास्ता नहीं होने से लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं मऊगंज से बराव जाने वाली रोड के बीच मे निहाई नदी पड़ती है, जहा पर हजारों लोग इस रास्ते से गुजरते हैं बीते दिन हुई तेज बारिश के बाद नदी में बाढ़ आ जाने के कारण आवागवन अवरुद्ध है इसी रास्ते से पढ़ाई करने वाले बच्चे मऊगंज स्कूल जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर बड़ी पुल का निर्माण होना चाहिए जिससे आगमन सुचारू रूप से हो सके लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन में बैठे अधिकारी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं जब कोई बड़ी घटना हो जाए तब प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आएंगे और पुलिया का निर्माण कराया जाएगा नदी पार कर रहे लोगों ने मऊगंज विधायक पर निशान साधते हुए बोला कि आप हर जगह धरने पर बैठते हैं निहाई नदी में पुलिया बनाने के लिए भी धरने पर बैठिए।
लोगों ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि शंकराचार्य का भेष बनाकर घूम रहे हैं आपको हमने वोट दिया था कि क्षेत्र का विकास करेंगे ना कि शंकराचार्य बनने के लिए आपका जो कर्तव्य है वह काम करिए क्षेत्र का विकास करिए अगर शंकराचार्य बनना था तो चुनाव क्यों लड़े थे मंदिरों मठों मे जाइए।