Rewa MP: अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भाजपा नेता पं वालेंद्र शुक्ला ने किया भ्रमण लोगों की सुनी समस्याएं।

Rewa MP: अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भाजपा नेता पं वालेंद्र शुक्ला ने किया भ्रमण लोगों की सुनी समस्याएं।
मूलभूत समस्याओं से जूझ रही गुढ़ क्षेत्र की जनता के लिए लड़ाई लड़ने हर समय तैयार हूं: पं वालेंद्र शुक्ला।
देखिए वीडियो 👇
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया क्षेत्र के लोगों की कुशल क्षेम जानने भाजपा के वरिष्ठ नेता पण्डित बालेंद्र शुक्ला ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी आज रविवार को श्री शुक्ल द्वारा गुढ़ क्षेत्र के बांसा पंचायत मड़वा पंचायत गहिरा पंचायत सुकुलगवां पंचायत टीकर पंचायत छेरेहटा पंचायत जुकिहा पंचायत कन्नोजा पंचायत में भ्रमण करते हुए लोगों से संपर्क किए अति वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता दिलाए जाने के लिए आश्वासन दिया।
पण्डित बालेन्द्र शुक्ला के क्षेत्र में पहुंचने पर बहनों द्वारा कलस आरती के साथ उनका स्वागत किया गया श्री शुक्ल द्वारा बताया गया कि मड़वा पंचायत में 150 वर्ष से पूर्व बसे लोगों का असाढ़ और श्रवण माह में घर गिराया जाना घोर अन्याय की श्रेणी में आता है पंडित बालेंद्र शुक्ला से लोगों ने शिकायत किया कि आम जनता से पर्याप्त बिजली का बिल वसूला जा रहा है और उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है छेरेहटा की पुल टूट जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है भारी बरसात में लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ता है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुकुलगवां के कोरियान टोला में लोगों ने सड़क की समस्या बताई इसके साथ ही ग्राम पंचायत टीकर के लोगों ने बताया कि अति वर्षा के कारण कई लोगों का घर गिर गया है जिससे उनकी पूरी घर गृहस्ती चौपट हो गई है ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनने के बाद श्री शुक्ल ने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही रीवा सांसद और उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी जाएगी और उचित सहयोग दिलाया जाएगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए पंडित बालेंद्र शुक्ला ने कहा कि गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को विभिन्न समस्याओं मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है गर्मी के दिनों में पानी का अभाव बिजली की समस्या लगातार बनी रहती है और अब बरसात के दिनों में अति वर्षा से लोगों का काफी नुकसान हुआ है कई गांव ऐसे हैं जहां सड़क नहीं है बरसात के समय में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अगर समय रहते शासन प्रशासन द्वारा जनता की समस्या को नहीं सुना जाएगा तो आने वाले समय में जनता के हित के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।