Rewa MP; मऊगंज विधायक की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, जनता की समस्यायों को सुन अधिकारियों पर भड़के विधायक।

Rewa MP; मऊगंज विधायक की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, जनता की समस्यायों को सुन अधिकारियों पर भड़के विधायक।

जनता की पीड़ा सुन प्रशासनिक सुस्ती पर अफसरशाही को मऊगंज विधायक ने लगाई फटकार।

देखिए वीडियो 👇

मऊगंज। विधायक की जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़ ने जिला की प्रशासनिक ढिलाई की पोल खोल कर रख दी है बीते शनिवार को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की जनसुनवाई में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाढ़ पीड़ितों से लेकर पुलिस और राजस्व विभाग की प्रताड़ना से तंग लोगों ने विधायक को अपनी-अपनी व्यथा विधायक के सामने रखी। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें बाढ़ राहत की अनदेखी, पुलिसिया ज्यादती और पटवारियों की मनमानी से जुड़ी देखी गई
जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने विधायक से बताया की फोटो जीवी” अफसरों से लोग परेशान हैं पीड़ित लोगों ने कहा कि सरकारी कामकाज सिर्फ कागजों में हो रहा है जनता की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।

विधायक की जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ितों का आरोप था की जिला के जिम्मेदार अफसर सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जमीनी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है बाढ़ से तबाह लोग राशन, मुआवजा और आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अधिकारियों की संवेदनहीनता से जनता का भरोसा उठ रहा है।

विधायक ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना, और तत्काल संबंधित अफसरों को फोन के माध्यम से राहत व्यवस्था को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जनसुनवाई के दौरान परेशान जनता को देख विधायक के तेवर भी सख्त हो गए और उन्होंने लापरवाही करने वाले अफसरों को फटकार भी लगाई है

शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों से विधायक प्रदीप पटेल ने साफ शब्दों में कहा की अफसरशाही जनता के दर्द को नज़रअंदाज नहीं कर सकती उन्होंने संकेत दिए कि यदि हालात नहीं सुधरे तो सरकार के संज्ञान में जिला की वास्तविक स्थिति लाएंगे जिले में हाल की अतिवृष्टि और बाढ़ के बाद हालात बेकाबू हैं, लेकिन राहत और पुनर्वास में प्रशासनिक रुचि नहीं दिख रही है जनसुनवाई में आई भीड़ खुद गवाही देती है कि मऊगंज में शासन-प्रशासन की पकड़ जनता में काफी कमजोर है।

अब देखना यह है कि विधायक द्वारा जनता को दिए गए आश्वासन के बाद जिले की सुस्त व्यवस्था मे बदलाव लाने क्या ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे इस संबंध में जब विधायक प्रदीप पटेल से मीडिया ने जानकारी चाहिए तो उन्होंने अपने तेवर नरम करते हुए नपे तुले शब्दों में जवाब दिया और सरकार तथा जिला प्रशासन को संवेदन शील बताया जबकि जनसुनवाई के दौरान उनका रवैया जनता के हित को देखते हुए प्रशासन के प्रति काफी सख्त रहा है।

Exit mobile version