रीवा कलेक्टर ने जिले में संचालित सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की विभाग के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

0

रीवा कलेक्टर ने जिले में संचालित सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की विभाग के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

सिंचाई परियोजना में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को सौंपे मामला।

 

रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा जिले में संचालित सिंचाई परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। त्योंथर फ्लो के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस परियोजना में शीघ्र ही 40 किमी तक पानी पहुंचाया जाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी शेष 13 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिये कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नहरों, माइनर नहरों तथा अन्य सिंचाई सुविधाओं में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटें तथा ऐसे प्रकरण पुलिस को सौंपे।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि 159 किमी के विरूद्ध 41 किमी तक नहर लाइनिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे 52 गांवों के किसानों को पानी मिलेगा। इसी प्रकार लोनी एवं सिरमौर परियोजना का टेण्डर लगाया जा चुका है जबकि पनवार एवं महाना परियोजनाओं का कार्य प्राथमिक चरण है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर संपूर्ण त्योंथर क्षेत्र आगामी वर्षों मं शत-प्रतिशत सिंचित हो जायेगा। बहुती सिंचाई परियोजना में सीडब्ल्यूसी की क्रासिंग तथा एक्वाडक्ट निर्माण के प्रगति से विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। कलेक्टर ने सेमरिया सिंचाई परियोजना की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.