Rewa MP: मनगवां नगर परिषद में हुई अवैध नियुक्तियों और भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा विधानसभा।
रीवा जिले का नगर परिषद मनगवां कुछ वर्षों से भ्रष्टाचार और अवैध नियुक्तियों को लेकर सुर्खियों में रहा है स्थानीय लोगों द्वारा नगर परिषद मनगवां में हुई अनियमितताओं को लेकर कई बार शिकायतें की गई लेकिन जांच पर जांच का दौर चलता रहा और परिणाम कुछ नहीं निकला यहां तक कि सभी मामलों की शिकायत लोकायुक्त में भी दर्ज कराई गई लोकायुक्त द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद भी अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया क्षेत्रीय जनता की मांग पर मनगवां विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति ने इस मामले को लेकर विधानसभा पहुंचे हैं अतारांकित प्रश्न क्रमांक: 3009) के द्वारा विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से चार विंदुओं पर जानकारी चाही है मनगवां विधायक के प्रश्न का उत्तर भेजने का अन्तिम दिनांक: 29/07/2025 तय किया गया है और सदन में उत्तर देने का दिनांक : 07/08/2025 बताया गया है।
मनगवां विधानसभा क्षेत्र 73 विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति द्वारा चार विंदुओं पर विधानसभा में उठाए जाने वाले प्रश्न में
क) विधानसभा मनगवां 73 के नगर परिषद् मनगवां में लोकायुक्त प्र. कं. 162/2017 पंजीबद्ध है। पर अभी तक कार्यवाही नही हुई क्यों? कब तक की जायेगी. कृपया समय-सीमा बतलाने की कृपा करें।
(ख) पार्षदों द्वारा की गई नियम विरुद्ध अनियमितता एवं अपने चहेतों को दी गई नियुक्ति पर कलेक्टर रीवा को कई बार अवगत कराया गया पर कलेक्टर रीवा के द्वारा अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई? क्या पार्षदों के विरूद्ध नगर पालिका नियमावली के विरूद्ध किये गये भ्रष्टाचार पर कब तक कार्यवाही की जायेगी, और नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच उपरांत कार्यवाही की जायेगी? कृपया समय-सीमा बतलाने की कृपा करें।
(ग) नगर परिषद मनगवां 73 में लगातार यह जानकारी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आमजनों द्वारा दी जा रही है कि नगर परिषद मनगवां में वर्ष 2022-23 से जितने निर्माण कार्य किये गये है उनमें नियमों की,अनदेखी की गई है। वर्ष 2022 से आज तक जितने निविदा सप्लाई आर्डर, वर्क आर्डर किये गये है, उसकी पूरी जानकारी दी जाये साथ में जांच दल प्रदेश स्तर से बनाकर यह जांच कराई जाये? क्या जिन कार्यों के निर्माण/भुगतान किया गया है वह गुणवत्ता पूर्ण है, उनमें भुगतान सही हुआ है और नगर पालिका अधिनियम का पालन किया गया है या नहीं, इसकी जांच शासन स्तर से कराई जाये? कृपया समय-सीमा बतलाने की कृपा करें।
(घ) नगर परिषद मनगवां 73 में प्रभारी सी.एम.ओ. को नियुक्त किया गया है? क्या जिले में कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं है? मध्यप्रदेश राजपत्र कैडर फीडर नियम के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार दिया जाये, पर ऐसा नहीं किया गया तो क्यों? नगर परिषद मनगवां में वरिष्ठ अधिकारी की नियमित सी.एम.ओ. की पदस्थापना कब तक कर दी जायेगी ? समय-सीमा बतलाने की कृपा करें।
मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति द्वारा विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के बाद अब एक तरफ जहां नगर परिषद मनगवां में हुई अनियमितताओं के सूत्रधारों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है तो वहीं आम जनता में खुशी का माहौल देखा जा रहा है स्थानीय लोगों द्वारा विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति की सराहना की जा रही है।