MP news: ड्राई फ्रूट, पेंट, मजदूरी, गद्दा-चद्दर घोटाला के बाद अब समोसा घोटाल।
मध्यप्रदेश में इन दिनों ऐसे ऐसे घोटाले सामने आते हैं कि शासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं हालांकि चिंदी चोर की तरह इस तरह के घोटाले हमेशा होते रहे हैं लेकिन अब पकड़ में आने लगे और मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे हैं बीते दिनों शहडोल जिले में काजू बादाम ड्राई फ्रूट्स पेंट और मजदूरी घोटाला चर्चा में रहा है इसके बाद मऊगंज जिले में जल संवर्धन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के कार्यक्रम में गद्दा-चद्दर घोटाला सामने आया एक सप्ताह बाद अब फिर से एक घोटाला सामने आया है सोशल मीडिया में वायरल हो रहे समोसा घोटाले पर अब बहस शुरू हो गई है।
नया नया मामला मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले से सामने आया है जहां संभाग के सबसे महंगे समोसे 40 रुपए नग खरीद कर खातिरदारी की गई है यह अनोखा कारनामा भी पंचायत विभाग से जुड़ा है बताया जाता है कि अनूपपुर जिले के बकेली गांव में 10 रुपए के समोसा को 40 रुपए ओवर राइटिंग करके पंचायत सचिव ने बिल पास करा लिया है पंचायत सचिव द्वारा किए गए इस कारनामे की रसीद सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।