MP News : पुलिस के साहब को इश्क लड़ाते मोहल्ले वालों ने रंगे हाथों पकड़ा खंभे में बांधकर कूटा, video viral,

 पुलिस के साहब को इश्क लड़ाते मोहल्ले वालों ने रंगे हाथों पकड़ा खंभे में बांधकर कूटा, video viral

सावन की रिमझिम बरसात और हरियाली के बीच उमंगों से भरे मौसम में प्रकृति और भावनाओं के मिलन का महीना माना जाता है इस मौसम में नई ऊर्जा और ताजगी का अनुभव महसूस किया जा सकता है सावन की फुहारों और उमंग उल्लास के बीच मस्ती से भरे होना नई बात नहीं है लेकिन जब व्यक्ति का चरित्र गिर जाए और उसका भाग्य साथ न दे तब वही होता है जो पुलिस के एस आई के साथ हुआ है पूरा मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जुड़ा है जहां एक महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुए पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर मोहल्ले वालों के हत्थे चढ़ गए और उनकी जमकर कुटाई हुई अब इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पुलिस के साहब बर्दी उतारकर मौसम का आनंद लेते हुए पकड़े गए थे और महिलाओं ने खूब कूटा पेड़ में बांधकर भी पिटाई किया है इस घटना का वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

चर्चा है कि साहब एक कमरे में एक महिला को लेकर रंगरलिया मना रहे थे तभी मोहल्ले के लोगों को भनक लग गई चलो इश्क लड़ाए की कहानी चल ही रही थी कि मोहल्ले वालों ने धाबा बोल दिया और जब दरवाजा खुलवाया तक पुलिस के सब इंस्पेक्टर पकड़े गए मोहल्ले के लोगों ने खंबे में बांधकर उनकी जमकर कुटाई की जिससे साहब के इश्क का भूत उतर गया

 

Exit mobile version