रीवा

Rewa MP: फ्लाई ओवर के ठेकेदार और अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो MPRDC कार्यालय में होगा धरना प्रदर्शन।

Rewa MP: फ्लाई ओवर के ठेकेदार और अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो MPRDC कार्यालय में होगा धरना प्रदर्शन.

क्षेत्रीय विकास संगठन ने MPRDC महाप्रबंधक रीवा को पत्र सौंपकर दी चेतावनी।

रीवा। क्षेत्रीय विकास संगठन रीवा के अध्यक्ष एड मानवेंद्र द्विवेदी ने आज म प्र सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक को एक मांग पत्र सौंप कर मनगवां स्थित फ्लाईओवर निर्माण की गुणवत्ता परीक्षण कराने और किए गए भ्रष्टाचार के विरूद्ध दांडिक कार्यवाही कराने की मांग किया है मांग पत्र में कहा गया है कि संविदाकार राम सज्जन शुक्ला द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार न तो फ्लाईएस डाला गया और न ही २० एम एम गिट्टी का प्रयोग किया गया बल्कि मलकपुर तालाब का ब्लैक स्वाइल उपयोग किया गया और १२ एम एम की गिट्टी का प्रयोग किया गया साथ ही डब्ल्यू बी एम की थिकनेश में भी चोरी की गई और इस चोरी में विभाग के निरीक्षक अधिकारी भी बराबर सहयोगी रहे हैं।

श्री द्विवेदी ने महाप्रबंधक को पत्र सौंपकर मांग की है कि तत्काल उक्त गंभीर विषय की जांच करवा कर संगठन को अवगत कराएं साथ ही दोषियों के विरूद्ध दांडिक कार्यवाही करें नहीं तो क्षेत्रीय विकास संगठन आगामी दिनांक १ अगस्त २०२५ को म प्र सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यालय में धरना देगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button