Rewa MP: विधायक ने बेटा आ जाओ कहकर फार्म हाउस बुलाया और जड़ दिए 30 लाठियां।
रीवा जिले की राजनीति एक बार फिर अपराध और सत्ता के गठजोड़ की भेंट चढ़ती दिख रही है। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर एक बार फिर गंभीर आरोप है कि उन्होंने अपने ही कर्मचारी नितिन को वेतन मांगने पर जमकर पिटाई की है बता दें कि अभी बीते दिनों कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा विदेश यात्रा पर थे उस दौरान कर्मचारी ने मैनेजर अशोक तिवारी से वेतन मांगा था तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि विधायक जी आएंगे और अच्छे से पेमेंट मिलेगा शाम को जब विधायक अभय मिश्रा फार्म हाउस पहुंचे और कर्मचारी को कहा गया कि बेटा आ जाओ अब जब बेटा कहकर ही बुलाया है तो बेटा फार्म हाउस दौड़ता हुआ पहुंच गया कर्मचारियों ने वेतन की मांग कर दी तभी विधायक ने गंदी गंदी गालियां देते हुए लगभग 30 लाठियां कर्मचारी के पिछवाड़े में रसीद कर दिए इसके बाद वहां लगभग दर्जन भर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी युवक की जमकर पिटाई कर दी।
इस मारपीट की घटना की शिकायत लेकर जब युवक चोरहटा थाना पहुंचा तो वहां फरियादी के मुंह से अभय मिश्रा का नाम निकलते ही थाने में मौजूद पुलिस वालों की सांस फूलने लगी उन्होंने बहानेबाजी करते हुए पीड़ित युवक को थाने से भगा दिया युवक का आरोप है कि पुलिस वालों ने कहा था कि विधायक के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखूंगा और पुलिस वालों ने इस दौरान विधायक को भी फोन लगाकर सूचना दे दी थी कि आपके खिलाफ शिकायत आई है।
पूरा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट बने फार्महाउस की बताई जा रही है पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसको 3 महीने की पेंडिंग तनख्वाह माँगने पर विधायक अभय मिश्रा ने पहले 30 लाठी खुद मारीं, फिर 10–12 लोगों से पिटवाया पीड़ित युवक के पक्ष में अब सैकड़ो लोग उतर आए हैं और सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी प्रदीप सोगौरा, दिवाकर द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रीवा प्रतिनिधि राजेश यादव सहित सैकड़ो लोग पीड़ित युवक को न्याय दिलाने के लिए चोरहटा थाना में धरना दे रहे हैं।