रीवा

Rewa MP: शायद मेरा लहजा सख्त था किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा कीजिए: केपी त्रिपाठी।

Rewa MP: शायद मेरा लहजा सख्त था किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा कीजिए: केपी त्रिपाठी।

CSP को अपमानजनक भाषा का प्रयोग बना विपक्ष का राजनीतिक मुद्दा पूर्व विधायक ने मांगी क्षमा।

रीवा। बीते दो दिनों से रीवा सीएसपी पर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा की गई टिप्पणी का विपक्ष द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है जिस भाषा में पूर्व विधायक ने सीएपी को डांटा था वह शब्द थे असंवेदनशील महिला निश्चित तौर पर यह शब्द आपत्तिजनक है और इस शब्द पर खेद व्यक्त करते हुए अब पूर्व विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी ने सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि मैंने एक गरीब की टूटती उम्मीद को अपनी आवाज़ दी थी हां, हालात ऐसे थे कि मेरा शायद लहजा सख्त हो गया था पर मेरा मकसद सिर्फ गरीब पीड़ित युवक को न्याय दिलाना था श्री त्रिपाठी ने लिखा है कि अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुँची हो, तो इसके लिए क्षमा चाहता हूँ।

पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी और सीएसपी मामले में विपक्ष पूरी तरह हमलावर है और विपक्ष का यह फर्ज भी बनता है इसके साथ ही अपनी गलती को स्वीकार करते हुए क्षमा मांग लेना भी संसदीय आचरण की श्रेणी में आता है और वही पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने किया भी शायद विपक्ष का यह मुद्दा अब पूर्व विधायक के क्षमा मांगने के बाद ठंडा पड़ जाए लेकिन वास्तविक मुद्दा जो इस मुद्दे को उठाकर दबाया गया है उस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को भी मुखरित होकर बात करनी चाहिए बात इसलिए भी जरूरी है कि जिन दो व्यक्तियों के साथ अपराधिक घटना घटित हुई है वो विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाउस से जुड़े हैं।

देखा जाए तो सीएसपी के अपमान का मुद्दा सामने आने के बाद एक बड़े गंभीर अपराध पर एक प्रकार से पर्दा डालने का भी काम किया गया है विधायक अभय मिश्रा के दो लोगों के साथ मारपीट होती है दोनों विधायक अभय मिश्रा के कर्मचारी हैं एक के पक्ष में स्वयं विधायक अभय मिश्रा है और दूसरा पक्ष अधमरा हालत में न्याय के लिए सड़क पर भटक रहा है।

मानवीय दृष्टि से देखा जाए तो दो लोगों के साथ हुई यह घटना सामान्य नहीं है क्योंकि यह घटना विधायक के फार्म हाउस से जुड़ी है इसलिए इस मुद्दे पर अभी बहस जारी ही रहेगी यह बात अलग है कि कांग्रेस पार्टी ने विधायक को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाकर सीएसपी के अपमान वाले मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और मुख्य मुद्दे को दबाने का भी भरपूर प्रयास किया गया युवक के साथ मारपीट कौन किया यह महत्वपूर्ण तो है ही सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि जिस युवक की पिटाई हुई है वह युवक विधायक द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा रहा है और घटना की गवाही युवक का शरीर दे रहा है जहां जमकर डंडे बरसाए गए हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button