Rewa news, शिविर लगाकर जनता की सुनी जा रही समस्याएं विकसित भारत संकल्प यात्रा में सबसे ज्यादा गरीबी रेखा के आ रहे आवेदन।

0

Rewa news, शिविर लगाकर जनता की सुनी जा रही समस्याएं विकसित भारत संकल्प यात्रा में सबसे ज्यादा गरीबी रेखा के आ रहे आवेदन।

रीवा। विकसित भारत संकल्प यात्रा रीवा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में दिनांक 17/12/2023 से अंतिम दिनांक 17/01/2024 तक चलाई जा रही है इस संकल्प यात्रा में शिविर लगाकर शासन के सभी विभागों पंचायत, राजस्व, स्वास्थ्य, कृष, विद्युत, पी एच ई, विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहते हैं और शिविर में पहुंचने वाले लाभार्थियों को शासन की योजनाओं को बताया जाता है और आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाता है भारत विकसित यात्रा में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा क्षेत्रीय विधायक और भाजपा पदाधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की जाती है और उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाता है और योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाता है।

शिविर में पहुंचने वाली जनता अपनी समस्याओं को गिनते हैं और जनप्रतिनिधियों से उनका सीधा संवाद होता है आज रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ रक्सामाजन बाबूपुर अगड़ाल में शिविर लगाकर जनता की समस्याएं सुनी गई इस दौरान मनगवां तहसील वृत्त गंगेव की तहसीलदार साधना सिंह कानूनगो कमलेंद्र पटेल पटवारी दिलीप पटेल स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर शिवेंद्र शुक्ला आयुर्वेद औषधालय के गढ़ चिकित्सा अधिकारी महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर माला शर्मा सहकारिता विभाग से समिति प्रबंधक अखंड मिश्रा सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे शिविर में सर्वाधिक शिकायत गरीबी रेखा में नाम जोड़ने की आईं इसके साथ ही किसान सम्मन निधि आवास योजना और बिजली पानी की समस्याओं के संबंध में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।

तहसीलदार साधना सिंह ने बताया कि गरीबी रेखा के लिए डेढ़ सौ आवेदन प्राप्त और अन्य विभागों के भी 150 आवेदन प्राप्त हुए है शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 86 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दवा वितरित की गई आयुर्वेदिक चिकित्सक 42 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए और दवा वितरित की गई तो वहीं देखने को मिला कि इस शिविर में पी एच ई और कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित नहीं थे।

विधानसभा क्षेत्र मंगवा और रीवा जिले में सभी जगह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाने के कारण क्षेत्रीय विधायक अन्य जगह कार्यक्रम में थे तो वहीं सांसद भी दूसरी जगह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.