Rewa MP: मनगवां क्षेत्र से विधानसभा में पहली बार एक ही सत्र में लगाए गए सर्वाधिक 11 प्रश्न।

Rewa MP: मनगवां क्षेत्र से विधानसभा में पहली बार एक ही सत्र में लगाए गए सर्वाधिक 11 प्रश्न।
मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने क्षेत्र और जन हितार्थ प्रश्न लगाकर अपनी विधानसभा क्षेत्र का बढ़ाया मान।
मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के छठवें सत्र में विधानसभा मनगवां 73 के युवा विधायक इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने विधानसभा में 11 प्रश्न लगाकर पहली बार मनगवां क्षेत्र की विधानसभा में बात रखी है जन चर्चा के अनुसार एक ही सत्र में मनगवां क्षेत्र के लिए सर्वाधिक प्रश्न लगाने वाले विधायकों में इंजी नरेंद्र प्रजापति पहले विधायक हैं इससे पहले पूर्व के किसी भी विधायक ने एक सत्र में इतने प्रश्न नहीं लगाए थे ज्ञात हो कि रीवा जिले में सर्वाधिक 32 हजार के मतों के अंतराल से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी – भारतीय जनता पार्टी से जीतकर पहली बार इंजी नरेन्द्र प्रजापति विधानसभा पहुंचे थे यह भी एक रिकार्ड है। विधायक मनगवां इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बताया कि लोक हित एवं जनहिताय इस बार के सत्र में विधानसभा में कई तारांकित एवं आतारांकित प्रश्न लगाये हैं जो विधानसभा द्वारा अभिस्वीकृत किये गये हैं, एवं विधानसभा से सारगर्भित एवं न्यायसंगत उत्तरों की अपेक्षा रखते हैं।
विधानसभा में लगाये गये प्रश्नों के बारे में विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि 01-दिनांक 04 अगस्त को अभिस्वीकृत पहला प्रश्न जो विधायक ने लगाया है वह आतारांकित प्रश्न है जिसमें विधायक ने युवा खेल कल्याण मंत्री जी से यह जानकारी मांगी है कि विधानसभा मनगवां के ग्राम पंचायत हर्दी कला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तैराक अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री कैप्टन बजरंगी प्रसाद के गाँव में स्थापित तरणताल का जीर्णोद्धार कब तक में किया जायेगा एवं तरणताल का जीर्णोद्धार उपरांत नामकरण भी कैप्टन बजरंगी प्रसाद के नाम पर किया जाना कब तक में सुनिश्चित किया जायेगा- ?
02 -दूसरा प्रश्न जो विधायक ने लगाया है वह तारांकित प्रश्न है जिसमें विधायक ने सामान्य प्रशासन मंत्री जी से यह जानकारी मांगी है कि जिला रीवा के विभक्त होने पर जिला मऊगंज एवं जिला सतना के विभक्त होने पर नवीन जिला मैहर का निर्माण हुआ जिसमें प्रजापति समाज के लोग अनुसूचित जाति की श्रेणी में आते हैं परन्तु नये जिलों के निर्माण उपरांत नये जिला मऊगंज एवं मैहर में प्रजापति समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है जिससे इस श्रेणी में आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय में एवं महाविद्यालय goodmorning.rewa@gmail.com यों में प्रवेश लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने यह सवाल लगाया है कि इस समस्या का समाधान कब तक में कर दिया जायेगा-?
03 विधायक द्वारा लगाये गये तीसरे तारांकित में गृह मंत्री से लालगांव चौरासी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में कमी लाने के लिए चौकी लालगांव के थाना में उन्नयन संबंधित प्रश्न लगाया गया है एवं पुलिस विभाग में पुलिस बल की कमी पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाही गई है कि कब तक विधानसभा मनगवां 73 में थाना एवं चौकियों में पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति एवं चौकी लालगांव का थाना में उन्नयन कब तक कर दिया जायेगा-?
04-चौथा आतारांकित प्रश्न लाडली बहनों से संबंधित है जिसमें विधायक इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने मुख्यमंत्री जी एवं भाजपा सरकार को महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर उन्नति हेतु सहायता प्रदान करने पर बधाइयां दीं एवं कहा कि सतत भ्रमण सम्पर्क के दौरान सभी लाडली बहनें मुख्यमंत्री जी के प्रति एवं भाजपा सरकार के प्रति बहुत प्रसन्न रहतीं हैं परन्तु वो बहनें जिनका नाम किसी कारण से इस योजना के अंतर्गत नहीं जुड़ पाया है उनका चेहरा उतरा और मुरझाया रहता है, विधायक ने महिला एवं बाल विकास मंत्री जी से जानना चाहा है कि मुख्यमंत्री जी ऐसी छूट गई बहनों को लाडली बहना योजना में शामिल करने के लिए पोर्टल ओपेन कर के पुन:सर्वे कब तक में करवायेंगे एवं वृद्धा पेंशन कल्याणी पेंशन दिव्यांग पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कब करेंगे-?
इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री से यह जानकारी मांगी गई है कि विधानसभा मनगवां 73 में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या कितनी है एवं कितने आंगनबाड़ी केन्द्र प्रतिदिन खुलते हैं एवं महिला बाल विकास परियोजना गंगेव क्रमांक 02 के तहत आनेवाले आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 एवं 03 ग्राम पंचायत कंदैला में है, जो एक ही घर में हैं, एवं भ्रमण सम्पर्क के दौरान कभी खुला नहीं पाया गया। ग्राम वासियों ने भी बतलाया कि सहायिका एवं कार्यकर्ता दोनों ही कभी केन्द्र नहीं खोलती हैं। महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप ऐसे सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के ना खोले जाने पर संबंधित सुपरवाइजर, कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं पर कब कार्यवाही सुनिश्चित होगी, कृपया समय सीमा बतलाने की कृपा करें।
05-पांचवां प्रश्न विधायक ने जल संसाधन विभाग के मंत्री से जानना चाहा है कि विधानसभा मनगवां 73 में किसानों को सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता क्योंटी नहर संभाग के अंतर्गत बहुती परियोजना से कब तक खेतों में पहुंचेगा-? इस परियोजना के संविदाकार को कुल कितना भुगतान किया गया है, निर्माण कार्य व्यय के व्यौरा, स्थान, निर्माण की जगह एवं भुगतान राशि की जानकारी मांगी गई है।
06-दिनांक 06 अगस्त को अभिस्वीकृत प्रश्न द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री से यह जानकारी चाही गई है कि विधानसभा मनगवां 73 में कितने ईजीएस, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी विद्यालय संचालित हैं एवं प्रवेशित छात्र संख्या कितनी है-? किन विद्यालयों में कितने पद रिक्त हैं एवं विषयवार पठन-पाठन हेतु शिक्षकों की संख्या कितनी है, विधानसभा मनगवां 73 में ऐसे कितने विद्यालय हैं जहां पर छात्रों के बैठने के लिए समुचित भवन एवं फर्नीचर नहीं है, पूर्व में प्रस्तावित विद्यालयों के उन्नयन माध्यमिक से हाईस्कूल एवं हाईस्कूल से हायरसेकेंडरी में कब तक में किये जायेंगे, समय सीमा की जानकारी मांगी गई है।
07 सातवें प्रश्न में विधायक द्वारा धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री से जानकारी मांगी है कि विधानसभा मनगवां 73 में कुल कितने हिंदू मंदिर हैं जो शासन के आधीन हैं?? ऐसे मंदिरों को शासन से क्या सहायता या व्यवस्था हेतु धनराशि दी जाती है?? शासन के आधीन मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए कितने पुजारियों की नियुक्ति की गई है एवं उनके मानदेय के निर्धारण एवं भुगतान की स्थिति से अवगत कराया जाये, विधानसभा मनगवां 73 में जीर्ण शीर्ण मंदिरों के जीर्णोद्धार के क्या योजना है एवं इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए उपयुक्त राशि कब तक प्रदत्त की जायेगी।
08-आठवें अभिस्वीकृत प्रश्न में ऊर्जा मंत्री से यह जानकारी चाही गई है कि विधानसभा मनगवां 73 में आरडीएसएस योजना का कार्य किन एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है एवं किस आधार पर लाइन डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का मापदंड तय किया गया है?? आरडीएसएस योजनांतर्गत जो गांव छूट गये हैं जैसे तिवनी फीडर, दुबहई, सहेबा, हिनौता, सूरा, आलमगंज, बेलवा पैकान, सरई लालगांव आदि गाँवों को कब जोड़कर विद्युत आपूर्ति प्रदान की जायेगी-? कस्बाई क्षेत्र मनगवां, लालगांव, गढ़, गंगेव बाजार में स्ट्रीट लाइट कब तक लगाई जायेगी-?
09- वें अभिस्वीकृत प्रश्न में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से लोकहिताय यह जानकारी मांगी गई है कि सरकार के भ्रष्टाचार निवारण अभियान के तहत लोकायुक्त में पंजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 162/2017 पर आज तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई, नगर परिषद मनगवां में भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों द्वारा की गई नियम विरुद्ध अनियमितता एवं अपने सगे संबंधियों – चहेतों को दी गई नियुक्ति पर कलेक्टर रीवा द्वारा कार्यवाही आज दिनांक तक किसके दबाव में और क्यों नहीं की गई, नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कमेटी द्वारा जांच उपरांत कार्यवाही कब तक सुनिश्चित की जायेगी-?
नगर परिषद मनगवॉं में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं आम नामरिकों द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर नगर परिषद मनगवां में वर्ष 2022-23 से आज दिनांक तक निर्माण कार्य नियमों का पालन करते हुए नहीं किए गये हैं। वर्ष 2022 से आज दिनांक तक जितने निविदा सप्लाई आर्डर, वर्क आर्डर किये गये हैं उसकी पूर्ण जानकारी दी जाये एवं प्रदेश स्तर से जांच दल गठित कर जांच कराई जाये एवं इस जांच कमेटी में क्षेत्रीय विधायक को भी रखा जाये एवं नगर परिषद मनगवा को भ्रष्टाचार से मुक्त कब तक में किया जायेगा।
नगर परिषद मनगवॉं में प्रभारी सीएमओ मध्यप्रदेश राजपत्र कैडर फीडर नियमानुसार नियुक्त नहीं हैं, क्या जिले में कोई भी कैडर फीडर का वरिष्ठ अधिकारी नहीं है नगर परिषद मनगवॉं में कैडर फीडर का सीएमओ अधिकारी कब तक नियुक्त होगा।
ये वो प्रश्न जो विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने विधानसभा में लगाये हैं जिनके उत्तर सरकार से अपेक्षित हैं, अब देखना यह होगा कि उत्तर संतोषजनक आते हैं या अगले विधानसभा के सत्र में विधायक को पुनः तारांकित प्रश्न लगाने की आवश्यकता पड़ती है।