रीवा

CM का आदेश रीवा जिले के गंगेव में साबित हो रहा बेअसर बीच बाजार मंदिर के बगल में खुलेआम बेचा जा रहा मांस और अंडा

CM का आदेश रीवा जिले के गंगेव में साबित हो रहा बेअसर बीच बाजार मंदिर के बगल में खुलेआम बेचा जा रहा मांस और अंडा।

 

रीवा जिले के मनगवा विधानसभा क्षेत्र के जनपद मुख्यालय गंगेव में मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने अपने पहले ही आदेश में खुले में मांस अंडा बेचने पर प्रतिबंध के आदेश दिए थे। लेकिन गंगेव बाजार स्थित शिव मंदिर के बगल में खुलेआम अवैध रूप से मांस मछली एवं अंडा का व्यापार किया जा रहा है। मांस और अंडे का व्यापार बीच बाजार में मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम किया जा रहा है। गंगेव के मांस एवम् अंडे के व्यापारियों द्वारा मनमानी नहीं बंद की जा रही है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की लिखित जानकारी दी जा चुकी है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है । जबकि इस अनैतिक कार्य को रोकने के लिए स्थानीय व्यापारी एवं नागरिकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मंनगवा तहसीलदार मनगवा थाना प्रभारी मंनगवा सहित पुलिस चौकी गंगेव में भी आवेदन दिया गया । लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस दौरान राम जन्म भूमि के उद्घाटन संदर्भ में 22 जनवरी का कार्यक्रम भी इस शिव मंदिर पर रखा गया है। और अक्षत कलश का वितरण भी वहीं से शुरू होना है। और मंदिर से महज 10 मीटर दूर मांस काटने की वजह से पंछियों द्वारा मांस के टुकड़ों को उठाकर मंदिर के ऊपर या मंदिर के आमने-सामने भी कर दिया जाता है। जिससे हिंदू धार्मिक भावना को काफी ठेस पहुंचती है। इतना ही नही प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार को हनुमान चालीसा का आयोजन स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता है। इसलिए एक बार फिर से स्थानीय नागरिकों द्वारा मंदिर के बगल से इस व्यापार को बंद करवाने के लिए आवाज उठाई जा रही है। और यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि 14 जनवरी तक यह अवैध मांस एवं अंडे का व्यापार नहीं बंद होता है तो, 15 जनवरी के दिन गंगेव बाजार बंद कर इसका विरोध किया जाएगा।

इस संबंध में गंगेव के व्यापारी एवं आम नागरिकों द्वारा गुरुवार को तहसील कार्यालय मनगवा पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार मनगवा को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि यदि 14 जनवरी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तो 15 जनवरी को इसके विरोध में गंगेव बाजार बंद रखा जाएगा।

इनका कहना है।

मामला मेरे संज्ञान में आया है और इस तरह से चल रहे अनैतिक कार्य को रोकने के लिए मुख्यमंत्री महोदय जी के द्वारा आदेश निकाला गया है तो इसे बंद करवाने के लिए किसी अन्य आदेश की आवश्यकता नही है मै इस विषय को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर इसे बंद करने के लिए बोलता हूं।

इंजी नरेंद्र प्रजापति विधायक मनगवा विधानसभा क्षेत्र।

मामले को गंभीरता से लेकर इसको दिखवाता हूं और मौके पर जांच करवाकर शीघ्र ही बंद करवाकर ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित स्थान पर मांस और अंडे की दूकान संचालित करने को आदेशित करता हूं।

पी एस त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी मनगवा।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी।

मंदिर के बगल से जल्द से जल्द मांस एवं अंडे की दुकान को हटाकर के कहीं अन्यत्र लगाने के लिए आदेशित नही किया जाता तो हम सभी के द्वारा इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जानकी प्रसाद गुप्ता पुजारी शिव मंदिर गंगेव बाजार।

इस मुद्दे को लेकर हम सभी स्थानीय रहवासियों ने कई बार शासन प्रशासन तक गुहार लगाई लेकिन प्रशासन द्वारा अभी भी मुख्यमंत्री महोदय के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है यह उचित नहीं है।

अजय गुप्ता पूर्व सरपंच पूर्वा 310

मंदिर के ठीक बगल में मांस एवं अंडे का व्यापार सरासर ग़लत है यह अनैतिक कार्य जिसमें प्रशासन को तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button