Rewa news, बिजली की समस्याओं को लेकर विद्युत वितरण उपकेंद्र रघुनाथगंज में किसान करेंगे जंगी प्रदर्शन।

0

Rewa news, बिजली की समस्याओं को लेकर विद्युत वितरण उपकेंद्र रघुनाथगंज में किसान करेंगे जंगी प्रदर्शन।

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानी और बिजली समस्या को लेकर किसानों में नाराज़गी जताई है भारतीय किसान संघ जिला इकाई रीवा के मीडिया प्रभारी हर्ष नारायण गौतम ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी रवैया से परेशान दर्जनों गांव के किसान विद्युत वितरण उपकेंद्र रघुनाथगंज में आगामी 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को समय 12:30 बजे हजारों की संख्या में पहुंचकर वितरण केंद्र का घेराव करेंगे विद्युत वितरण केंद्र रघुनाथगंज किसानों के लिए समस्या बन चुका है मनमानी तरीके से अघोषित बिजली कटौती बार-बार ट्रिपिंग जली केबल एवं जीर्ण शीर्ण लटकते खंबे एवं तार का वर्षों से मरम्मत न करने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं बार-बार उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी कोई निराकरण आज तक नहीं हुआ।

ऐसी स्थिति में किसान मजबूर होकर हजारों की संख्या में उपस्थित होकर विद्युत वितरण उपकेंद्र का घेराव करेंगे एवं जब तक समस्या का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्णय नहीं किया जाता तब तक किसान आंदोलन तरीके से संघर्ष करते रहेगें उक्त आंदोलन भारतीय किसान संघ तहसील इकाई मनगवा जिला रीवा म, प्र, के नेतृत्व में किया जाएगा जहां मनगवा क्षेत्र की सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.