Rewa news, लापरवाह लेक्चरर, अतिथि शिक्षक, और पंचायत सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित।

Rewa news, लापरवाह लेक्चरर, अतिथि शिक्षक, और पंचायत सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित।

रीवा । लापरवाह शिक्षक और पंचायत सचिव को कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है भ्रमण पर निकले जहां हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रायोगिक कक्षाएं संचालित नहीं पाई गई । निरीक्षण दौरान पाया गया कि प्रायोगिक कार्य कराए ही नहीं जाते। जिसके कारण chemistry के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण gest faculty teacher को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में साफ-सफाई सहित बच्चों को सही तरीके से पठन-पाठन न कराए जाने के कारण विद्यालय की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर स्थित ग्राम पंचायत प्रतापगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत भवन में पंचायत संबंधी रिकॉर्ड नहीं रखा गया है। देखरेख के अभाव में पंचायत भवन की स्थिति जर्जर हालत में है।

साथ ही पंचायत से संबंधित पंचायत भवन में रिकॉर्ड नहीं पाए गए। पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि लगातार निरीक्षण जारी रहेगा। यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा नियमानुसार कार्य नहीं किया जाता है और कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम हनुमना राजेश मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version