Rewa news राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में लगाए गए विशेष शिविर राजस्व मामलों का किया जा रहा निराकरण।

Rewa news राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में लगाए गए विशेष शिविर राजस्व मामलों का किया जा रहा निराकरण।
रीवा। जिले भर में राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार को तहसील के प्रमुख स्थानों पर चलित न्यायालय विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार मौके पर राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। अभियान के तहत जिले की तहसील हुजूर के ग्राम सगरा, लावा तथा कोष्टा, तहसील गुढ़ में बदवार एवं महसांव में शिविर लगाए गए। इसी तरह ग्राम गोदरी, गोरगांव, जिउला, मलपार, गुढ़वा, थनवरिया, हरदुआ, खारा, उमरी, देवास, धोधकी, पिपरवार तथा अन्य गांव में आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत भवन उमरी में लगाए गए शिविर में नायब तहसीलदार ने आवेदक के खसरे में मौके पर ही सुधार कराकर उन्हें खसरे की नकल प्रदान की। नायब तहसीलदार सेमरिया ने ग्राम थनवरिया में आयोजित शिविर में खसरे सुधार के आदेश की प्रति तथा संशोधित खसरा आवेदक को प्रदान किया।
राजस्व महाअभियान में तहसील हुजूर में 482 बी-1 का वाचन किया गया। 80 मृतक खातेदार पाए गए तथा पाँच नवीन बंटवारा के प्रकरण एवं 11 अन्य नामांतरण प्रकरण रहे। इसी प्रकार 27 पात्र किसान हितग्राहियों का नाम पीएम एवं सीएम किसान योजना में जोड़ा गया तथा 19 हितग्राहियों की ई केवाईसी कराई गई। जबकि अन्य 17 राजस्व संबंधी प्रकरण राजस्व महाअभियान में प्राप्त हुए।
तहसील सिरमौर अंतर्गत 104 बी-1 का वाचन किया गया, 24 नक्शे से संबंधित आवेदन तथा 92 पीएम किसान के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान 35 भूमि स्वामियों का आधार लिंक किया गया एवं दो निरंक भूमि स्वामी के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार तहसील गुढ़ में बी-1 के वाचन के दौरान 38 फौती नामांतरण, 6 बंटवारा नामांतरण, 10 नक्शा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए तथा पीएम किसान के तहत 7 हितग्राहियों के ई केवाईसी के व तीन के डीबीटी कराए गए। जबकि सात भूमि स्वामियों का आधार लिंक कराया गया।