Rewa News- बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ गरजे किसान सैकड़ों किसानों ने किया जंगी प्रदर्शन।

0

Rewa News- बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ गरजे किसान सैकड़ों किसानों ने किया जंगी प्रदर्शन।

रीवा। जिले के रघुनाथ गंज,मंनगवा में गरजे किसान, भारतीय किसान संघ जिला रीवा के तहसील मंनगवां के अन्तर्गत विद्युत वितरण उप केन्द्र रघुनाथ गंज में बिजली की अघोषित कटौती एवं जले ट्रांसफार्मर केवल मनमानी विल बढ़ोतरी के खिलाफ किसानों का गुस्सा अपनी चरम पर था जिसको लेकर आज भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में हजारों किसान वितरण केंद्र में पहुंचकर बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ गरजे है।

किसानों ने विभाग एवं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों की ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र नहीं निराकरण किया तो किसानों द्वारा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा किसानों की आक्रोश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन में मचा हड़कंप और स्थिति को संभालने के लिए मंनगवा के एसडीएम ने नायब तहसीलदार महोदय को भेज कर किसानों को अस्वस्थ किया कि शीघ्र ही जिले के बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होकर आपकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करेंगे इसके उपरांत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डी,ई, धरना स्थल पर पहुंचकर किसानो की समस्या को पूरी गंभीरता से सुना और उसके समाधान के लिए मंच के माध्यम से विश्वास दिलाया कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एवं किसानों की जो भी समस्याएं होंगी उन पर पूरी गंभीरता के साथ निराकरण किया जाएगा,

उक्त किसानों के आंदोलन को भारतीय किसान संघ तहसील इकाई मंनगवा के नेतृत्व में दर्जनों गांव के किसान हजारों की संख्या में पहुंचकर अपनी समस्या बता कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य वक्त के रूप में भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मणि अग्निहोत्री एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील इकाई मनगवां के अध्यक्ष श्री बृजभूषण मिश्रा ने किया, साथ ही संगठन की जिला की ओर से कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे जिला प्रचार प्रसार प्रमुख हर्ष नारायण गौतम एवं तहसील मंत्री बलवंत सिंह तहसील जैविक प्रमुख बृजमोहन पटेल तहसील महिला संयोजिका रेखा मिश्रा युवा वाहिनी संयोजक अजय पांडेय तहसील कार्याकारणीकेसदस्य विद्याधर दुबे अरुण द्विवेदी रमेश मिश्रा बुद्धसेन गौतम रमेश मिश्रा, राजेश गौतम विरेन्द्र गौतम जोधा पटेल जी छोटे लाल पटेल शुशील त्रिपाठी शिव नारायण पटेल अखिलेश पटेल पवन गौतम विपिन पटेल अनंत मिश्र श्री कान्त गौतम विजय कान्त गौतम शन्तोष सोनी अजय सोनी मुनि राज ,राम नरेश मिश्रा नारेन्द मिश्र राघवेन्द्र गौतम ज्ञानेंद्र तिवारी सहित हजारों किसान उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम की जानकारी भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी हर्ष नारायण गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी दी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.