Rewa news- कई वर्षों से था रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार, मनोकामना पूरी होने पर पटना में किया गया दिव्य धार्मिक आयोजन।

0

Rewa news- कई वर्षों से था रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार, मनोकामना पूरी होने पर पटना में किया गया दिव्य धार्मिक आयोजन।

 

22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दिव्य और पुनीत अवसर पर भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व उत्साहित था। 22 जनवरी रामभक्तों के लिए सौभाग्य का दिन था क्योंकि उनके कई वर्षों के इंतजार के पश्चात रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है। इस दौरान अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर आमंत्रित लाखों भक्त गौरवान्वित हुए हैं वहीं प्रदेश व देश के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन व दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी तारतम्य में मंनगवा विधानसभा के ग्राम पटना निवासी समाजसेवी भरतलाल सिंह और प्रदीप सिंह पटना व उनका पूरा परिवार प्रभु राम की भक्ति से ओत-प्रोत थे उनके परिवार की हार्दिक इच्छा थी कि समाज के लोगों के अंदर आध्यात्मिक चेतना को जागृत करके उनको धर्म से जोड़ना है।

भरतलाल सिंह ने अपने निज़ निवास पटना में राम भक्त श्री हनुमान जी को एक भव्य मंदिर में विराज कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दो दिवशीय धार्मिक आयोजन करके समस्त राम भक्तों के नाम संदेश दिया जाए और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में अभिरुचि रखने वाले सभी जनमानस को समाजसेवी भरतलाल सिंह प्रदीप सिंह पटना और उसके परिवार ने शुभकामनाएं दी हैं।

इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल मनगवॉ विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति सहित रीवा जिले की सामाजिक और राजनीतिक लोगों सहित भारी संख्या में लोगों ने ग्राम पटना पहुंचकर भव्य हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करने के उपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.