रीवा

Rewa news, गंगेव तहसील कार्यालय में हुई रहस्यमयी चोरी पुलिस ने की Fir दर्ज।

Rewa news, गंगेव तहसील कार्यालय में हुई रहस्यमयी चोरी पुलिस ने की Fir दर्ज।

 

रीवा जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत संचालित उप तहसील वृत्त गंगेव कार्यालय में बीते 22-23 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने तहसील कार्यालय का ताला तोड़कर तहसील की अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिए घटना के बारे में बताए गया है कि तहसील के अंदर रखे कम्प्यूटर को चोरों ने चुरा लिया है और बैट्री का तोड़फोड़ कर उसे नष्ट कर दिए हैं इसके साथ ही एक बंडल फाइल जिसकी संख्या 10 नग थी उसे चोर उठा ले गए हैं यह फाइल राजस्व प्रकरण की थी तो वहीं अधिवक्ता संघ कार्यालय में रखे कूलर की मोटर पंप और पंखे को चोरों ने चुरा लिया है घटना की सूचना तहसील कार्यालय गंगेव के क्लर्क अश्वनी द्विवेदी और अधिवक्ता संघ मनगवां के अध्यक्ष प्रभात चंद द्विवेदी विनोद मिश्रा सोमनाथ शर्मा सहित अधिवक्ताओं ने गंगेव पुलिस चौकी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।

 

इनका कहना है।

गंगेव तहसील कार्यालय में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट गंगेव पुलिस चौकी में लिखाई गई है ऐसा प्रतीत होता है कि नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी शरारती तत्व ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है जहां कंप्यूटर के साथ राजस्व प्रकरण की फाइल चोरी हुई है इसके साथ ही बैटरी में तोड़फोड़ और कुलर का पंप और पंखी चोरी हुआ है शासकीय कार्यालय में इस तरह से चोरी होना संदेहास्पद घटना है।

प्रभात चंद द्विवेदी
अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मनगवां।

तहसील कार्यालय के क्लर्क और अधिवक्ताओं ने पुलिस चौकी पहुंचकर तहसील कार्यालय में चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई है प्रथम दृष्टया यह घटना नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया षड्यंत्र जैसा लगता है पूरे घटनाक्रम की जांच विवेचना की जा रही है जांच में जो भी मामला सामने आएगा उसके अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

महेंद्र बागरी
चौकी प्रभारी गंगेव थाना क्षेत्र मनगवां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button