Rewa News, शासकीय भूमि से लकड़ी काटने पर किसान नेता पर SDM ने की कार्रवाई, हुआ जुर्माना, लकड़ी हुई जब्त।

Rewa News, शासकीय भूमि से लकड़ी काटने पर किसान नेता पर SDM ने की कार्रवाई, हुआ जुर्माना, लकड़ी हुई जब्त।
रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया स्थित शासकीय भूमि से लकड़ी काटने के पश्चात किसान नेता ललित मिश्रा पर जुर्माने की कार्यवाही हुई है। यह कार्यवाही जांच प्रतिवेदन के पश्चात एसडीएम ने की है। जिसमें लकड़ी को जब्त कर पच्चीस सौ रूपये जुर्माना लगाया गया है। किसान नेता ललित मिश्रा किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष भी हैं। बता दे कि किसान नेता ललित मिश्रा द्वारा निजी भूमि के साथ-साथ शासकीय भूमि से पांच बबूल के पेड़ काटे गए थे। जिसके परिवहन पर सरपंच ग्राम पंचायत अमिलिया वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा हस्ताक्षेप किया गया और मौके पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई थी।
पुलिस एवं राजस्व और वन विभाग ने लिया संज्ञान।
घटना के उपरांत क्षेत्र की पुलिस, वन विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां प्रशासनिक अधिकारियों के निर्णय के पश्चात उक्त लकड़ियों की खेप चाकघाट थाने में सुपुर्द की गई है वहीं किसान नेता द्वारा भी सरपंच के हस्ताक्षेप को गलत बताते हुए अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन देकर पंचायत के समक्ष अनशन प्रारंभ किया गया था जिसकी जांच तहसीलदार द्वारा पटवारी शिकायकर्ता के उपस्थित पर पूरी कार्रवाई की गई है।
किसान नेता पर एसडीएम ने की कार्रवाई
प्राप्त शिकायतों को जांच में पाया गया कि किसान नेता ललित मिश्रा द्वारा स्वयं के खसरा क्रमांक 132 से 5 पेड़ बबूल काटे गए थे जो की पूर्व में ही अपने घर लेकर जा चुके थे एवं शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 119 से पांच बाबुल के पेड़ काटे गए थे। जो कि भू राजस्व संहिता में वर्णित प्रावधानों के विपरीत होने से शासकीय भूमि पर काटे गए बाबुल के पेड़ों को संहिता के प्रावधानों के तहत पच्चीस सौ रूपये अर्थ दंड से अधिरोपित किया जाकर जब्त लकड़ियों को नीलामी के आदेश दिए हैं। जबकी जुर्माने की राशि प्राप्त करने पर ट्रेक्टर को मुक्त कर दिया गया है उपरोक्त कार्रवाई न्यायालय एसडीएम त्योंथर द्वारा की गई है।