Rewa news, राजस्व विभाग की कलेक्टर मऊगंज ने ली बैठक राजस्व मामलों को समय पर निपटारा कराने दिया निर्देश।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 28, 2024Last Updated: January 28, 2024
1 minute read
Rewa news, राजस्व विभाग की कलेक्टर मऊगंज ने ली बैठक राजस्व मामलों को समय पर निपटारा कराने दिया निर्देश।
मऊगंज जनपद सभागार में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने रविवार को जनपद सभागार मऊगंज में राजस्व महा अभियान को बेहतर रूप से सफल बनाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा राजस्व में पुराने प्रकरणों नामांतरण एवं अन्य जो पहले पुरानी फाइलें है उन सभी फाइलों को समय सीमा के अंदर निपटारा करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए की नामांतरण बटवारा एवं वारिसाना जैसे प्रकरणों को जगह-जगह अभियान चलाकर निपटारा किया जाए ।वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं समस्त पटवारियों को निर्देशित किया हैं कि समय सीमा पर सभी किसानों की समस्या का सरलता के साथ समाधान करें।
आयोजित समीक्षा बैठक दौरान एसडीएम मऊगंज बीके पांडेय तहसीलदार मऊगंज सौरव मरावी प्रभारी तहसीलदार देवतालाब मानसिंह आर्मो सहित मऊगंज एवं देवतालाब तहसील के राजस्व निरीक्षक एवं समस्त पटवारी उपस्थित रहे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 28, 2024Last Updated: January 28, 2024