MP news, समाजवादियों की धरती रीवा में गद्दार नीतीश का किया गया पुतला दहन।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 28, 2024Last Updated: January 28, 2024
1 minute read
MP news, समाजवादियों की धरती रीवा में गद्दार नीतीश का किया गया पुतला दहन।
रीवा । वर्तमान समय में देशभर में सबसे बड़ा मुद्दा बिहार राज्य की राजनीति में हुए उलट फेर का है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार बार तख्तापलट एवं पाला बदलने से समाजवादियों की धरती रीवा में तमाम संगठनों के प्रमुखों ने मिलकर नीतीश की नियत का अग्रसेन चौक रीवा में पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया है संगठनों के प्रमुखों ने कहा कि आज जिस दल के चलते देश के संविधान और लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है।
नेताओं ने कहा कि ऐसे दल से हाथ मिलाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के 70 फ़ीसदी आवाम के विचारों की हत्या की है ऐसे गद्दार को बक्सा नहीं जाना चाहिए। ऐसी कसम हम सबको मिलकर लेना चाहिए नीतीश कुमार का रीवा में पुतला दहन कर विरोध में जमकर नारेबाजी की गई है।
पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से बद्री प्रसाद कुशवाहा मास्टर बुद्धसेन पटेल आर एस वर्मा एडवोकेट शिव सिंह एडवोकेट भारतीय किसान यूनियन टिकैत म.प्र.के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन उमेश पटेल समाजसेवी रामेश्वर सोनी किसान नेता सुग्रीव सिंह अर्जुन सिंह तेजभान सिंह ज्ञानेंद्र सिंह बाल्मीकि पटेल शिवम सिंह जगन्नाथ कुशवाहा राजकुमार पटेल प्रभात कुशवाहा जगन्नाथ कुशवाहा आदि तमाम साथी उपस्थित रहे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 28, 2024Last Updated: January 28, 2024