Rewa news, ठेकेदार चला रहे पुलिस का वाहन, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की संगति से पुलिस की इमानदारी पर उठ रहे सवाल।
Rewa news, ठेकेदार चला रहे पुलिस का वाहन, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की संगति से पुलिस की इमानदारी पर उठ रहे सवाल।
रीवा जिले के चाकघाट थाना में एक ठेकेदार थाना में मौजूद पुलिस वाहन को चलाते देखे जा रहे है। जो कि जिले के पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था पर पर सीधे प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है। सवाल उठता है कि क्या विभाग के पास चालक मौजूद नहीं है अथवा विभाग ड्राइवर का खर्च वहन करने के लिए सक्षम नहीं है।
सूत्रों की माने तो क्षेत्र के निर्माण व विभिन्न कार्यों में ठेकेदारी की सहभागिता के साथ अवैध कार्यों में संलिप्तता रखने वाले विपिन द्विवेदी नामक युवक के द्वारा पुलिस का वाहन चलाए जाने से जिले की पुलिस प्रशासन की छवि बेहद धूमिल हो रही है। सूत्रों की माने तो यह चालक क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों एवं अपराधियों से मैनेजमेंट का कार्य कर रहा है। इसके साक्ष्य भी संभवत सक्षम अधिकारियों के पास स्थानीय लोगों द्वारा भेजा जा चुका है।
इसके बावजूद अधिकारियों ने किसी भी प्रकार से एक्शन नहीं लिए जाने की जानकारी सामने आई है। लोगों का कहना है कि लोकल व्यक्ति होने के नाते ठेकेदार विपिन द्विवेदी थाने का वाहन चलाकर क्षेत्र में प्रशासनिक पकड़ एवं दबदबा बनाने को लेकर संदेश देता हुआ नजर आता है। आखिर किस बैकग्राउंड को देखकर ठेकेदार विपिन द्विवेदी से थाना चाकघाट में चालक के रूप में सेवा ली जा रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल रीवा एसपी किस प्रकार से एक्शन लेंगे देखने वाली बात होगी।