Rewa news, यूरिया खाद की जमकर हो रही कालाबाजारी किसानों को अधिक कीमत पर बेची जा रही खाद।

0

Rewa news, यूरिया खाद की जमकर हो रही कालाबाजारी किसानों को अधिक कीमत पर बेची जा रही खाद।

रीवा। जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों से शुरू है यूरिया की निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर किसानों को धड़ल्ले से खाद बेची जा रही है इन दिनों बारिश के कारण किसानों को यह बारिश अमृत के समान है ऐसे में गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद की अति आवश्यकता है खाद की पूर्ति हेतु समितियां में जो सदस्य हैं उन्हीं किसानों को खाद मिल पाती है शेष किसानों को निजी दुकान अधिकृत विक्रेताओं से खाद खरीदना पड़ता है। अचानक शुरू हुई वारिस से किसानों में खुशी देखी जा रही है तो वहीं जब खाद लेने किसान दुकानों में पहुंचते हैं तो उन्हें अधिक कीमत पर खाद मिल रही है।

यूरिया खाद की कीमत प्रति बोरी 267 रुपए है लेकिन यही खाद दुकानों में प्रति बोरी 330 ₹ से 400 रुपए प्रति बोरी के दर से यूरिया खाद बेची जा रही है। किसानों के साथ हो रही लूट को रोकने में शासन के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन बैठे रहते हैं जिसके कारण किसानों के साथ विक्रेता मनमानी कीमत वसूल रहे है यहां विचारणीय सवाल यह है कि किसानों के साथ हो रही लूट को रोकने और खाद की कालाबाजारी रोकने कोई समाजसेवी अधिकारी और स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन सक्रिय नहीं हैं।

जबकि शासन के नियमानुसार आधार कार्ड और भूमि रिकॉर्ड के बाद अंगूठा लगवा कर मशीन से निकली रसीद किसानों को देना अनिवार्य है बिना आधार कार्ड भूमि स्वामी के शासकीय या निजी विक्रेता ऐसी खाद की बिक्री नहीं कर सकते हैं लेकिन इन नियमों का पालन नहीं हो रहा है और मनमाने दाम पर धड़ल्ले से किसानों को खाद बेची जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.