Rewa news, असामयिक बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसल का सर्वे करा कर राहत राशि प्रदान करे सरकार : रवि तिवारी।
Rewa news, असामयिक बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसल का सर्वे करा कर राहत राशि प्रदान करे सरकार : रवि तिवारी।
रीवा । इन दिनों हो रही असामयिक बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए जिला काग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन मंत्री एडवोकेट रवि तिवारी ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहे है कि किसानों की ओला वृष्टि से हुई छति में सरकार से मांग है कि बोनी के आधार पर किसानों को 100% नुकसानी का मुआबजा दिया जाय श्री तिवारी ने कहा कि अन्नदाता की फसलो को पहले ही आवारा पशुओं ने नष्ट कर दिया है आवारा मवेशियों से हो फसलों के नुकसान को रोकने में सरकार विफल रही है,और ऊपर से प्रकृति की मार ऐसे में सरकार को किसानो के हित में खजाना खोलने की जरूरत है।
श्री तिवारी ने कहा कि जैसे पूर्व की डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने किसानों का कर्जा मांफ कर किया था उस दौरान भाजपा के विपक्ष में रहते किसानों के हितों में सरकार के खिलाफ नारे गूंजा करते थे, उस दौरान कांग्रेस की संवेदनशील सरकार किसानों के हितों और विपक्ष की आवाज दोनों का मान रखते हुए किसानों का कर्ज माफ किया था।
आज किसानों की फसल पर हुई प्रकृति की मार को देखते हुए उदारता के साथ किसानों का हित और हक पूरा करने का वक्त है। सरकार पक्ष के जन प्रतिनिधियो को भी किसानों के हित में आवाज उठानी चाहिए,ताकी आन्नदाता इस संकट से उबर सके।किसानों की सभी प्रकार की देनदारिया/कर्जे माफ होने चाहिए।