Rewa news, कांग्रेस नेता सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने रेवांचल एक्सप्रेस में चलाई गोली।
बाहर कुछ और अंदर से कुछ और रीवा की सियासत में एक जाना पहचाना नाम अभय मिश्रा है जो वर्तमान समय में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं राजनीति मे साम दाम दंड भेद में अभय मिश्रा से बेहतर कोई मास्टरमाइंड नहीं हो सकता लोगों के बताए अनुसार अभय मिश्रा को घटना बनाने और कहानी गढ़ने में महारत हासिल है सिरमौर जनपद सीईओ कांड जरमोहरा कांड सुंदरिया कांड जैसे ऐसे कई कांड हैं जिनकी प्रयोजित पटकथा गढ़कर अभय मिश्रा ने विरोधियों को बदनाम करने का कुचक्र चलाया, फिर आडियो सामने आने के बाद षड्यंत्रों की कलाई खुल गई एक कहावत है कि गोली के घाव गोबर से नहीं तोपे जा सकते वही हो भी रहा है चाल चरित्र चेहरे की असलियत कभी ना कभी किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाती है।
गोलीकांड को दबाने का हुआ असफल प्रयास।
आज हम बात कर रहे हैं ऐसी बड़ी घटना की जिसके खुलासे का इंतजार रीवा ही नही समूचे प्रदेश की जनता को है बीते दिनांक 10 फरवरी को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रेवांचल एक्सप्रेस चलती है और देर रात बिदिसा और गंज बासौदा के बीच A-1 कोच के बर्थ 19 में गोली चलती है जाहिर सी बात है कि इस डिब्बे में और भी यात्री सफर कर रहे थे जरा सोचिए कि जब लोगों ने धमाका सुना होगा तो उनके अंदर क्या गुजरी होगी गनीमत रही की इस फायरिंग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन जिस सीट पर गोली चली है उस सीट में गोली आर पार होकर ट्रेन की फर्श तक चोट पहुंचाई है इस बड़ी घटना को छिपाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन गोली के घाव गोबर से नहीं ढके जा सकते वही हुआ भी रेवांचल एक्सप्रेस गोलीकांड मीडिया में आने के बाद रेलवे प्रबंधन द्वारा 40 घंटे बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया जीआरपी पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आए हैं उसमें सेमरिया विधायक अभय मिश्रा को जो सीट एलाट थी उसी सीट पर गोली चली थी पुलिस की पूछताछ में अभय मिश्रा के सुरक्षा गार्ड द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनकी गन से फायरिंग नहीं हुई थी यह फायरिंग अभय मिश्रा से हुई थी।
साक्ष्य मिले लेकिन नहीं हुई नामजद एफआईआर।
हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस को मिले साक्ष्य अनुसार अभय मिश्रा पर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं किया गया और जांच विवेचना चल रही है ऐसा बताया गया है जांच अधिकारी ने बताया कि अभय मिश्रा से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हुई उसके बयान के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी बता दें कि इस गोलीकांड पर पर्दा डालने का अभय मिश्रा ने भरपूर प्रयास किया और रेलवे विभाग के लोगों ने भी कुछ समय के लिए उनका साथ दिया लेकिन कहावत है कि गोली के घाव गोबर से नहीं तोपें जा सकते और वही हुआ भी रेवांचल एक्सप्रेस में चली गोली कोई आम घटना नहीं है अब देखना यह है कि पुलिस आगे की कार्यवाही कब तक पूरा करेगी।