Rewa news, भारतीय किसान संघ के किसानों ने प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किया आन्दोलन।

Rewa news, भारतीय किसान संघ के किसानों ने प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किया आन्दोलन।
रीवा। नि प्रति, मंनगवा, भारतीय किसान संघ मप्र के आह्वान पर 5मार्च 2024कोपूरे प्रदेश में आंदोलन मेंकिये जाने का निर्णय लिया था जिसके तार तम्य में भारतीय किसान संघ जिला इकाई रीवा द्वारा जिले के बीचो-बीच तहसील मंनगवां में किसानों का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया इसमें सरकार के वादा खिलाफी धान 3100 गेहूं 2700 रुपए कुंटल खरीदने का वादा किया था किंतु धान की खरीदी हो जाने एवं गेहूं की खरीदी शुरू होने के पहले तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपनी बजट में किसी भी प्रकार का उल्लेख नहीं किया जिससे किसानों द्वारा भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज तहसील मुख्यालय मंनगवा में पहुंचकर अपनी स्थानीय समस्याओं के अलावा सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया।
उक्त आंदोलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान संघ की जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मणि अग्निहोत्री सहित जिले के कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे जिला उपाध्यक्ष कैप्टन रघुवीर शरण सिंह जिला उद्यानिकी आयाम प्रमुख शिवानंद शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र पटेल सहित जिले की सभी तहसील अध्यक्ष रहे उपस्थित साथ ही आंदोलन में सैकड़ों गांवों से किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्ति की जिसमें प्रमुख रूप से वर्तमान में हुई ओलावृष्टि एवं अति दृष्टि से किसने की चना मसूर अरहर की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है एवं किसानों की अभी तक किसी भी प्रकार की सर्वे का कार्य राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया गया इसके अलावा सरकार अभियान के द्वारा खसरा शुद्धिकरण नक्सा तर्मीम फौति,नामांतरण में राजस्व विभाग द्वारा व्यापक मनमानी की जा रही है जिसके कारण आज भी बहुत से कार्य अधूरे पड़े हैं।
किसान सम्मन निधि में हल्का पटवारी द्वारा हीला हवाली से किसानों का फीडिंग नहीं हो पा रही है जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा रहे हैं किंतु जंगल विभाग द्वारा आज दिनांक किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं कराया एवं उसकी रोकथाम के लिए ठोस प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है जिससे किसानों को भारी दिक्कत हो रही, उक्त धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा ने किया एवं सैकड़ो गांव से आए किसानों का आभार प्रदर्शन तहसील मंत्री बलवंत सिंह ने किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन तहसील मीडिया प्रभारी मंनगवा सुशील शुक्ला ने किया,
उक्त आंदोलन की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हर्ष नारायण गौतम ने प्रेस विज्ञप तैयारी कर दी,