रीवा

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 1250.64 लाख रुपए की लागत निर्मित ए.जी. कॉलेज रीवा मार्ग के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 1250.64 लाख रुपए की लागत निर्मित ए.जी. कॉलेज रीवा मार्ग के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण।

रीवा । रीवा का विकास उस सीमा तक पहुंचाना है जब लोग ये कह दें कि हिंदुस्तान का सबसे विकसित इलाका देखना है तो मध्यप्रदेश के रीवा जिले को देख लो, रीवा का विकास ही हमारा मिशन है। उक्त बातें उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज रीवा शहर में 12 करोड़ 50 लाख 64 हजार रुपए की लागत से 1.74 किमी. लंबाई में कराए गए ए.जी. कॉलेज तिराहा से निपनिया तिराहा तक मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण तथा उन्नयन कार्य का लोकार्पण करते हुए कही।

उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज इस बहुप्रतीक्षित मार्ग के बन जाने से घोघर, तरहटी, उपरहटी सहित कई मोहल्ले के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि एजी कालेज रोड मार्ग का कार्य पूरा हो गया है, इस मार्ग की पूर्व क्रस्ट चौड़ाई 5 मीटर थी, जिसको बढ़ाकर 7 मीटर पीक्यूसी एवं दोनों तरफ 2 मीटर चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर से बेहतर निर्माण किया गया है। इसी प्रकार शहर स्थित पचमठा रोड सहित निपनिया मार्ग जो व्हाइट टाइगर सफारी के लिए जाती है उसे भी करोड़ों रुपए की लागत से बेहतर किए जाने का कार्य जारी है। श्री शुक्ल ने कहा कि विकास कार्य के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, जनता के हित में हर वो कार्य किए जाएंगे जो आवश्यक है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यहां तीन लाख एकड़ से 9 लाख एकड़ में सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में छः हजार करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। यहां एक एक इंच जमीन में धरती से दौलत पैदा हो सके इसकी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान श्री शुक्ल ने एजी कॉलेज के बाउंड्रीवॉल, नवीन कक्ष, मरम्मत आदि इंफ्रास्ट्रेचर के लिए संबंधित अधिकारी को इंस्टीमेट बनाने की बात कही। श्री शुक्ल ने कहा कि यहां बास्केक्टबॉल ग्राउंड का अस्तित्व समाप्त हो चुका है, जहां से कई नेशनल स्टार के खिलाड़ी तैयार हुए है, अब पुनः बास्केटबॉल ग्राउंग तैयार किया जाएगा, इसके लिए भी इस्टीमेट बनाने निर्देश दिए।

इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय तथा मुकेश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसपी द्विवेदी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन बालाजी द्विवेदी द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन शेखर सचदेवा तथा आभार प्रदर्शन दिलीप तिवारी ने किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button