Rewa news, मनगवां सागर फैशन बुटीक कि दुकान में लगी भीषण आग,सबकुछ जलकर हुआ खाक।

0

Rewa news, मनगवां सागर फैशन बुटीक कि दुकान में लगी भीषण आग,सबकुछ जलकर हुआ खाक।

नगर परिषद मनगवा के वार्ड नंबर 09 में सागर फैशन बुटीक की दुकान संचालित थी जिसमें आज अर्धरात्रि में अचानक से भीषण आग लग गई जिसमें सारा कुछ सामान जलकर खाक हो गया दुकान संचालक मुकेश नामदेव ने बताया कि दुकान से ही हमारे घर परिवार का भरण पोषण चलता था आज रात को मैं निमंत्रण में गया हुआ था जब मैं निमंत्रण से करीब 2.30 के लगभग लौटा तो दुकान के सामने से ही गुजर रहा था जब मेरी नजर दुकान पर पड़ी तो मेरे होश उड़ गए दुकान के अंदर भीषण आग और धुआं का गुबार बाहर निकल रहा था जिसके कारण दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

दुकान के अंदर कीमती वस्तु और कुछ प्रमुख कागजात भी रखे थे जो इस आग में जलकर खाक हो गया जैसे ही मैंने देखा की दुकान में आग लगी है तो सामने से ही चुन्नू माझी को आवाज देकर मदद मांगी और जैसे ही पानी की बौछार मार रहा था तभी फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया परंतु अंदर आग की वजह से दिवाल भी फट गई थी और पूरा सामान खत्म हो गया है।

इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार आहत है मेरे घर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा चिंता का विषय है आग लगने की घटना की रिपोर्ट मैं थाना मनगांव में भी दी है शासन प्रशासन से मदद की उम्मीद है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.