रीवा

Rewa news, नशीले पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री जोरों पर, थाना क्षेत्रों में कार्यवाही पड़ी ठंड।

Rewa news, नशीले पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री जोरों पर, थाना क्षेत्रों में कार्यवाही पड़ी ठंड।

रीवा। उत्तरप्रदेश सीमा से सटे त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिना रोक-टोक विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ धड़ल्ले के साथ बिक्री और परिवहन हो रहे हैं। और इस अवैधानिक कारोबार पर अंकुश लगा पानें में क्षेत्र के थाना प्रभारी फेल साबित हो रहे हैं। शहर से लेकर गांव-गांव सरलता से विभिन्न प्रकार के अवैध एवं प्रतिबंधित नशीले पदार्थ लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। जहां नशे की पूर्ति हेतु धन उपलब्ध नहीं होने पर विभिन्न अपराधों में नाबालिक एवं बालिक वर्ग तेजी के साथ संलिप्त हो रहे हैं। बता दें कि क्षेत्र के सोहागी, चाकघाट, रायपुर, सोनौरी, चंद्रपुर, गढ़ी, त्योंथर सहित विभिन्न जगहों में अवैध रूप से देशी-अंग्रेजी शराब, गांजा, स्मैक, नशीली कफ सिरप, नशीले टैबलेट इत्यादि बड़े पैमाने में खपत हो रही है। जिसकी भनक शायद क्षेत्र के थाना प्रभारियों को नहीं है अथवा तेजी के साथ फल-फूल रहे इस नशे के व्यापार को अनदेखी किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो आगामी होली पर्व को देखते हुए भारी मात्रा में सौदागरों द्वारा नशीली पदार्थों का स्टॉक करना प्रारंभ कर दिया है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिक रहे प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का यूपी सीमा से बड़े पैमाने में परिवहन हो रहा है। पूर्व में लगातार कार्रवाई भी होती रही परंतु पिछले कुछ माह से कार्रवाई पूरी तरह से ठंड पड़ चुकी है। सूत्रों की माने तो चाकघाट, सोहागी, जनेह थाना में लंबे समय से जमें कई पुलिस कर्मी इस अवैध व्यापार में अपनी सहभागिता अथवा मैनेजमेंट की भूमिका निभा रहे हैं। शायद यही कारण है कि इस अवैध नशे के कारोबार में गिरावट नहीं हो पा रहा है। जहां पान की गुमटियों से लेकर गांव गलियों में सरलता के साथ जोरों से बिक्री हो रहा है और क्षेत्र का युवा नशे के दलदल में फंस कर बर्बाद हो रहें है।
“ईशू केशरवानी (पत्रकार) ✍️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button