18 मार्च को कांग्रेस पार्टी करेगी लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, मध्यप्रदेश के 18 प्रत्याशियों का होगा ऐलान।

0

18 मार्च को कांग्रेस पार्टी करेगी लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी, मध्यप्रदेश के 18 प्रत्याशियों का होगा ऐलान।

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल कभी भी बजाया जा सकता है इससे पहले राजनीतिक दलों का सियासी बिगुल बज चुका है और देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी अभी टिकट के मामले में पिछड़ रही थी संभावना है कि आगामी दिनों कल से लेकर आगे किसी भी दिन निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा वैसे तो लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के बीच ही मुकाबला होता दिख रहा है लेकिन बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम एकतरफा भाजपा के पक्ष में था और मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 28 सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई थी अब लोकसभा चुनाव 2024 का राजनीतिक माहौल भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होना दिखाई दे रहा है।

मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और कांग्रेस पार्टी ने 10 प्रत्याशियों का एलान किया है सूत्रों की माने तो आगामी 18 मार्च को कांग्रेस पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के टिकट घोषित कर देगी हालाकि कांग्रेस ने भी इससे पहले प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की थी पहली लिस्ट में 39 और दूसरी में 43 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं पूर्व में जारी हुई सूची में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशीयों की सूची जारी की थी अब आगामी 18 मार्च को शेष बचे उम्मीदवारों की सूची जारी करने की खबर आ रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.