गेहूं और प्याज के बीच हो रही थी भारी मात्रा में अफीम की खेती SP को आए एक फोन से एक क्लिंट अफीम के हरे पेड़ पकड़ाये।

0

गेहूं और प्याज के बीच हो रही थी भारी मात्रा में अफीम की खेती SP को आए एक फोन से एक क्लिंट अफीम के हरे पेड़ पकड़ाये।

रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले आरोपियों को एक क्विंटल हरे अफीम के पेड़ के साथ गिरफ्तार किया है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मिली मुखबिर की सूचना के बाद गढ़ थाना पुलिस ने अफीम की भारी मात्रा में खेती पकड़ा है अफीम के हरे पेड़ों की कीमत लगभग 20 लाख बताई गई है और बजन 1 क्विंटल है पुलिस द्वारा बताया गया कि अफीम की खेती गेहूं और प्याज के बीच में छुपा कर की जा रही थी जिसकी सूचना मुखबिर से रीवा एसपी को मिली उन्होंने तत्काल एसडीओपी मनगवां और गढ़ थाना को निर्देशित किया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ा है रीवा जिले में अभी तक गांजा की खेती पकड़ी जाती थी लेकिन अब पहली बार अफीम की खेती सामने आई है हालांकि पुलिस ने आरोपी रमेश लोनिया s/o केदार प्रसाद 57 वर्ष, कमलेश लोनिया s/o केदार प्रसाद, 42वर्ष, निवासी करहिया थाना गढ़ के कब्जे से अफीम के 2380 हरे पौधे बरामद किया है इस कार्रवाई में एसडीओपी मनगवां डॉ कृपा शंकर द्विवेदी गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस और आरक्षक आशुतोष मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

पुलिस के हवाले से जानकारी।

रीवा पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर, तथा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लगे अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देश पूर्व से दिए गए हैं जिसके तार तम्य मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक लाल अनुविभागीय अधिकारी मनगवा श्री कृपाशंकर द्विवेदी, के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गढ़ टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम करहीया पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी रमेश और कमलेश को खेत में पकडा उक्त दोनों आरोपी बड़े स्तर पर अपने गेहूं और प्याज के खेतों में जगह-जगह अफीम के पौधों की फसल लगाए हुए थेl सभी अफीम की फसलों पर डोडा और फूल लगे थे पुलिस द्वारा लाइसेंस पूछने पर नहीं बताया अवैध रूप से अफीम की खेती करना और लाभ प्राप्त करना बतायाl पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करके उक्त आरोपी रमेश और कमलेश लोनिया को एनडीपीएस की धारा 8 व18 के तहत गिरफ्तार किया, तथा कुल, दो हजार तीन सो अस्सी नग तथा वजन में 100 किलो हरे नमी अफीम की फसल को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ग्रामीणों ने पहली बार देखी अफीम की खेती।

ग्राम वासियों के मुताबिक आरोपी रमेश और कमलेश दोनों लंबे समय से अफीम की खेती कर रहे हैं ग्रामीण द्वारा पूछने पर बताते थे कि यह डोडा खाने वाली फसल है,कहकर लोगों को गुमराह करते रहे हैं चुकी ग्राम वासियों ने अफीम की फसल पहली बार देखी जिनका उन्हें अंदाजा भी नहीं था उक्त अफीम की फसल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका।

विकास कपीश थाना प्रभारी गढ़, Si आरबी सिंह asi हनुमान दीन वर्मा asi सिव प्रसाद रावत asi सुखेंद्र सिंह एचसी 741 धर्मेंद्र द्विवेदी आर 1118 आशुतोष मिश्र आर 1101 बलराम सिंह यादव आर 498 सुहैल खान आर 258 समर पटेल महिला आर रचना , सरस्वती की सराहनीय भूमिका रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.