Rewa news, सैकड़ो चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने खुलासे का खोला खाता, लाखों के आभूषण बरामद।
Rewa news, सैकड़ो चोरी की घटनाओं के बाद गढ़ पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा लाखों के आभूषण बरामद।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बीते कई वर्षों से चोरों का तांडव जारी था लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी कहीं व्यापारियों के दुकानों के शटर तोड़कर चोरी हो रही थी तो कहीं किसानों के मोटर पंप चोरी हो रहे थे गांव-गांव सेंधमारी हो रही थी पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश तो करती थी लेकिन वह तलाश खत्म नहीं होती थी और कर निडर होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे हैं अनुमान के मुताबिक सैकड़ो ऐसी छोटी बड़ी चोरी हुई है जिनके खुला से पुलिस नहीं कर पाई है गढ़ पुलिस के हाथ ना तो चोर लग रहे थे और ना ही चोरी के समान कई थाना प्रभारी आए और चले गए लेकिन व्यवस्था जस की तस चलती रही लेकिन बीते दिन गढ़ थाना प्रभारी ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए चोर पकड़ने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है इसके साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बीते 28फरवरी 2024 को थाना गढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि संतोष कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा के घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोना चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं संदेह में रिश्तेदारी से घर में आई नाबालिक लड़की पर शंका जाहिर की गई थी शंका के आधार पर चोरी की गंभीरता को देखते हुए गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस तथा बीट प्रभारी ने जांच उपरांत चोरी का खुलासा किया जिसमें 19 मार्च 2024 को आरोपी सुनील केसरवानी गिरजा शंकर तथा मायावती नामक आरोपियों को पकड़कर इनके पास से सोना चांदी का आभूषण बरामद किया गया है।
चोरी के खुलासे से पुलिस पर बढ़ा विश्वास।
ज्ञात हो कि गढ़ थाने में कई वर्षों से निरंतर चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी बीते माह पदस्थापना के दौरान थाना प्रभारी ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मीडिया के सामने बयान दिया था कि अब अगर चोरी की घटनाएं हुई तो उनका खुलासा भी होगा और ऐसा हुआ भी जहा गढ़ पुलिस ने बीते 28 फरवरी को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही चोरी के सामान भी बरामद किए हैं।
नए थाना प्रभारी की पदस्थापना के बाद से घटा अपराध।
गढ़ थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों का अधिकांश में आरोपी नहीं पकड़े गए और चोरियों का खुलासा भी नहीं हो पाया था
चोरी की घटनाएं ही नहीं लूटपाट और अन्य घटनाएं भी घटित होती रही लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रहे लेकिन गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस की पदस्थापना के बाद से यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है बता दें कि इससे पहले गांजा और अफीम की खेती गढ़ पुलिस ने खुलासा किया था यह बड़ी घटना थी अब गढ़ पुलिस के प्रति क्षेत्र की जनता का विश्वास बढ़ा है और आम जनता पुलिस की तारीफ भी कर रही है।