Rewa news, व्यास मानस राजहंस आचार्य तुलसी किंकर जी महाराज के सानिध्य में श्री विद्याशंकर महाराज जी द्वारा किया जा रहा श्रीमद्भागवत कथा वाचन।
Rewa news, व्यास मानस राजहंस आचार्य तुलसी किंकर जी महाराज के सानिध्य में श्री विद्याशंकर महाराज जी द्वारा किया जा रहा श्रीमद्भागवत कथा वाचन।
रीवा जिले के गढ़ में सनातन धर्म के प्रति जनमानस में रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है जहां ऋषि मुनियों के वाणी से संजोए हुए वेद पुराणों की गाथा विवरण जनता के बीच में कथा भागवत अन्य माध्यमों से आयोजित की जा रही समाज में धर्म को धारण करने के संबंध में किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अपने-अपने धर्म संप्रदायों पर लोग निरंतर प्रयासरत रहते हैं इसी कड़ी में रीवा जिले के गढ़ कस्बे मे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसकी कलश यात्रा आज निकली गई कथा का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2024 से दिनांक 27 मार्च 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा आज 21 मार्च को मंगल कलश यात्रा 22 को सुखदेव आगमन ध्रुव चरित्र 23 को प्रहलाद चरित्र 24 को नंन्दोत्सव कृष्ण जन्म 25 को गोवर्धन पूजा 26 को रुकमणी मंगल 27 को सुदामा चरित्र कथा विश्राम चारों धाम का पूजन हवन कार्यक्रम आयोजित होगा दिनांक 28 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से ब्राह्मण भोजन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है कथा श्रोता श्रीमती मानवती गुप्ता पति स्वर्गीय हरिनारायण गुप्ता के द्वारा भागवत महापुराण कथा का श्रवण किया जा रहा है कथा व्यास मानस राजहंस आचार्य तुलसी किंकर जी महाराज चित्रकूट धाम कथा वाचक श्री विद्याशंकर महाराज जी द्वारा अपने अमृतमय वाणी से भागवत महापुराण का कथा वाचन करेंगे।
आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने आसपास के लोग एकत्रित होंगे कथा की व्यवस्था घनश्याम दास गुप्ता प्रीति गुप्ता, डॉक्टर गोविंद नारायण प्रेम नारायण हनुमान प्रसाद पुरुषोत्तम बिहारी लाल संतोष अशोक सुरेंद्र राहुल ललिता राम लखन पुष्पा दिनेश शकुंतला डा. नीरज ज्योत्सना अनिल गुप्ता आशीष गुप्ता जानकी प्रसाद पाण्डेय गिरिजा प्रसाद गुप्ता गोलू पांडे राकेश गुप्ता सोनू गुप्ता रवि सोनी सीताराम गुप्ता काफी संख्या में अन्य कई गणमान्य लोग आज कलश यात्रा में सम्मिलित हुए जहां कलश यात्रा कुलदेवी मनकठी माता मंदिर चंदन बाग हनुमान जी मंदिर दुर्गा मंदिर आदि गढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में भ्रमण और दर्शन कर कथा वचन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस कथा के माध्यम से लोगों को सामाजिक ज्ञान के साथ ही मनुष्य को कर्मों का भी ज्ञान प्राप्त होता है।