Rewa news, लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा कट्टा कारतूस धारदार शस्त्र नगदी और बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार।

0

Rewa news, लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा कट्टा कारतूस धारदार शस्त्र नगदी और बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार।

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत हुई लूट की बड़ी घटनाओं को लेकर रीवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र में पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात है जहां रीवा जिले सहित अन्य प्रदेशों से भी पर्यटक आते हैं और उनके साथ लूट की घटना अक्सर होती रहती है इसके अलावा भी गढ़ थाना क्षेत्र में अन्य जगह भी आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था बताया गया है कि रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अति पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी मनगवा कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में गढ पुलिस थाना की टीम गठित की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना व तकनीकि माध्यम के सूचना मिली की उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीनों व्यक्ति पहरखा रोड तरफ निकले हैं जिनके पास क्योटी किला में बीते कल हुई लूट का माल रखा है जिन्हे पकडा जायेगा तो कई लूट का खुलासा होगा मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके गढ पुलिस टीम व्दारा पहरखा रोड पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को घेराबन्दी कर पकडने का प्रयास किया जो एक व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गया मौके से दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः सुशील पाण्डेय पिता संतोष प्रसाद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष नि ग्राम चौरी 02. योगेन्द्र कुमार शर्मा पिता देवराज शर्मा उम्र 24 वर्ष नि ग्राम क्योटी सिगटा टोला थाना गढ तथा फरार हुए व्यक्ति का नाम पूछने पर विकास उर्फ बिटटू शर्मा पिता
नन्दकुमार शर्मा नि ग्राम क्योटी का होना बताया विवेचना के दौरान आरोपी व्दारा क्योटी किला में दो लूट करना तथा ग्राम टेहरा नहर के पास लूट करना स्वीकार किया।

बरामद लूट की सामग्री।

आरोपियों के कब्जे से लूटे गये 06 एन्ड्राइड मोबाइल, एक
मोटर साईकल,एक देशी कट्टा दो कारतूस एक चाकू एक डंडा नगदी कुल 8000/-रूपये बरामद हुए हैं पुलिस व्दारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय पेश किया जायेगा बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र में इससे पूर्व लूट रहजनी चोरी की अत्यधिक घटनाएं घटित हो चुकी है अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी विकास कपीश में प्रतिस्थापना के साथ ही अपने इरादे जाहिर किए थे उन्होंने कहा था कि अब गढ़ क्षेत्र में अगर अपराध होगा तो अपराधी जेल भी जाएगा विगत सप्ताह से अब तक गढ़ थाना पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं जिनमें बीते दिनों अफीम की खेती का खुलासा भी शामिल हैं।

पकड़े गए आरोपी।

01. सुशील पाण्डेय पिता संतोष प्रसाद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष नि ग्राम चौरी
02. योगेन्द्र कुमार शर्मा पिता देवराज शर्मा उम्र 24 वर्ष नि ग्राम क्योटी सिगटा टोला थाना गढ
03. फरार- विकास उर्फ बिट्टू शर्मा पिता नन्दकुमार शर्मा नि ग्राम क्योटी शामिल हैं जिनके विरुद्ध धारा- 392 ताहि धारा-394 ताहि धारा-393 ताहि के तहत मामला दर्ज किया गया है पकड़े गए आरोपियों से मो.सा.क्रमांक MP17 NA 4215 HF डीलक्स कीमती 50000/रूपये एक देसी कट्टा दो कारतूस (एक जिंदा एक चला हुआ) कीमती 5000/ रूपये एक चाकू कीमती 100 / रूपये एक डंडा कीमती 50/ रूपये छ: एन्ड्राइड मोबाइल फोन कीमती 90000/ रूपये नगदी 3500 रूपये नगदी 4500/- रूपये कुल कीमती – 153150 रूपये बरामद किया गया है।

इन घटनाओं को दिया अंजाम।

पहली घटना दिनांक 22.3.24 को फरियादी शिवराज साकेत नि ग्राम हटवा व्दारा रिपोर्ट किया कि मै अपने दोस्त के साथ क्योटी किला घूमने गया था जो 03 अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकल में बैठे आये और कट्टा चाकू डंडा दिखाकर मेरे व मेरे दोस्तों के साथ मारपीट कर हम तीनों के मोबाइल और 4500/ रूपये लूट कर ले गये हैं।

दूसरी घटना

दिनांक-22.3.24 को फरियादी मोहित सेन निवासी ग्राम बहेरा सेंगरान थाना गढ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै दिनांक 21.3.24 को दोपहर क्योटी किला घूमने गया था तब तीन अज्ञात व्यक्ति जो मोटर साईकल से थे मेरे पास आकर मुझे कट्टा चाकू एवं डंडा दिखाकर मेरे साथ लूट पाट कर 3500/ रूपये व मेरा मोबाइल लूट कर चले गये हैं।

तीसरी घटना।

दिनांक 22.01.2022 को फरियादी शिवबहादुर सिंह निवासी ग्राम मदरी ने रिपोर्ट किया था कि मै दिनांक 21.1.022 को समय 11.30 बजे यूनियन बैंक शाखा लालगांव से 80000/रूपये निकाल कर अपने घर मदरी जा रहा था तभी तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकल से आये और मुझे कट्टा दिखाकर मेरे साथ लूटपाट कर मेरा मोबाइल व 80000/ रूपये और गाडी की चाभी लूट कर चले गये थे पीड़ित फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की तो दो आरोपी पकड़े गए एक फरार हो गया।

इस कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका।

पुलिस व्दारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि क्योटी पर्यटन स्थल है जहां पर बाहर से घूमने फिरने के लिए पर्यटक आते हैं हम लोग उन्हे किसी न किसी बात पर उकसा कर झगडा विवाद करते हैं फिर उनके साथ मारपीट कर उनका पैसा मोबाइल एवं अन्य महगीं सामग्री लूट कर भाग जाते थे पुलिस व्दारा कई लूटों का खुलासा होने से क्षेत्र मे शांति व्याप्त है विशेष भूमिका निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी गढ उनि आर. बी सिंह चौकी प्रभारी लालगांव सउनि हनुमानदीन वर्मा सउनि कमल कुमार सिंह, सउनि सुखेन्द्र सिंह, सउनि शिवप्रसाद रावत, आर 1108 अभिषेक पाण्डेय आर 1118 आशुतोष मिश्रा आर 1067 पवन सत्यार्थी आर . 496 सुहैल खान आर. 19 अनमोल श्रीवास्तव,आर 79 श्रवण कुमार वर्मा आर. अजय वर्मा महिला आर रचना परमार की सराहनीय भूमिका रही है ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.