Rewa news, पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 440 सीसी नशीली कफ सिरफ के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

0

Rewa news, पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 440 सीसी नशीली कफ सिरफ के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगवां डाँ के. एस. द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में गढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.3.2024 को अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र में इस समय पुलिस अवैध नशे के विरुद्ध ताबक तोड़ कार्यवाही कर रही है लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और ऐसे में रीवा जिले का पुलिस प्रशासन फुल पावर में नजर आ रहा है इस समय ऐसे ऐसे अपराधी पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं जिनको इससे पहले सहजता से पकड़ पाना मुश्किल था क्योंकि ऐसे कारोबार में अब बड़े घरानों के लोग भी शामिल हो गए हैं जो राजनीतिक रूप से भी सक्षम है गढ़ क्षेत्र में हो रही अपराध के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक थी और पुलिस पूरी ईमानदारी से इस समय काम कर रही है।

घटना का विवरण।

पुलिस द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.3.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना गढ के अपराध क्रमांक 54/23 धारा 8, 21, 22NDPS ACT,5/13 औ.नि.अधि. में पूर्व से फरार चल रहा कोरेक्स तस्करी का आरोपी अपूर्व सिंह निवासी ग्राम लालगांव का अपने घर के अन्दर अवैध नशीली कफ सिरफ लाकर बिक्री करने हेतु रखा हुआ है तथा बिक्री करने वाला है यदि तत्काल पकड़ा नही गया तो वह अवैध नशीली कफ सीरप की बिक्री कर देगा सूचना पर पुलिस थाना गढ़ की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रेड कार्यवाही कर आरोपी अपूर्व सिंह उर्फ आकाश पिता विजय सिंह निवासी ग्राम लालगांव के घर में स्टाफ सहित रेड कार्यवाही करके सफेद मठमैला रंग के बोरा में कुल 440 सीसी ONREX COREX कफ सीरप कीमती 74800/रूपये की समक्ष गवाहान विधिवत जप्त कर मौके की कार्यवाही की गई तथा आरोपी आपूर्व सिंह उर्फ आकाश के विरूद्ध 8, 21, 22 NDPS ACT के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

अपराधिक घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा था गढ़ थाना क्षेत्र।

रीवा जिले का गढ़ थाना क्षेत्र नशे की अवैध कारोबार और चोरी लूट जैसी घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा था लेकिन बीते सप्ताह से गढ़ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर एक तरफ जहां अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबारी और लुटेरी गैंग चोरों की गैंग के गिरेबान तक पुलिस पहुंच रही है बता दें कि बीते कुछ वर्षों से गढ़ थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी और आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे ऐसे में पदस्थापना उपरांत थाना प्रभारी विकास कपीश द्वारा बीते सप्ताह से ताबड़तोड़ कार्यवाही कर चोरी, लूट, अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है बीते दिनांक 10 मार्च 2024 को गांजा अफीम की खेती पर कार्रवाई 15 मार्च को लाखों की चोरी का खुलासा 19 मार्च को लूटेरों की गैंग का खुलासा और आज दिनांक 24 3.2025 को अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका।

अवैध नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाई में निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी गढ उनि शोभनाथ वर्मा आर 1108 अभिषेक पाण्डेय आर 1167 पवन सत्यार्थी आर 1118 आशुतोष मिश्रा आर. अनमोल श्रीवास्तव आर श्रवण वर्मा आर अजय वर्मा आर. 598 रचना परमार, सैनिक सुखीनन्द
की सराहनीय भूमिका रही है ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.