Rewa news, गुढ़ थाना और मनिकवार पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 20 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

0

Rewa news, गुढ़ थाना और मनिकवार पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 20 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

विराट वसुंधरा /यज्ञ प्रताप सिंह
रीवा। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में रीवा जिले के पुलिस कप्तान की टीम जिले भर में निर्भय होकर काम कर रही है बीते दिन गढ़ पुलिस ने 440 सीसी नशीली कफ सिरफ के साथ हाईप्रोफाइल नशा माफिया को पकड़ा था और अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की थी इसी कड़ी में आज गुढ़ थाना पुलिस और मनिकवार चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के कारोबारी को 20 पेटी शराब के साथ धर दबोचा है।

ज्ञात हो कि मार्च में ठेका खत्म होने के बाद शराब माफियाओं को अपनी शराब को खपाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है शराब माफियाओं और पुलिस के बीच में लुका छुपी – घर पकड़ का खेल निरंतर चल रहा है उसी कड़ी में बीते कल रघुराजगढ़ में रमेश नापित पिता बुद्ध सेन नापित के घर से 15 पेटी देशी और पांच पेटी गोवा शराब पकड़ी गई है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 20 पेटी शराब पकड़ी है यह कार्रवाई गुढ़ थाना पुलिस और मनिकवार चौकी पुलिस के द्वारा की गई है।

बताया गया है कि मनिकवार चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह बागरी और गुढ़ थाना प्रभारी की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब को रमेश नापित के घर से बरामद किया गया है सूत्रों की माने तो शराब सस्ती होने के कारण रमेश नापित के द्वारा अलग-अलग ठेका से खरीद कर जमा की जा रही थी मार्च खत्म होते ही शराब के नए लाइसेंसी ठेकेदार पैदा होने लगते हैं जिसके कारण पुराने शराब ठेकेदार अपनी शराब को बेचने के लिए क्षेत्र के ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं जिन्हें पैसों की जरूरत होती है और उसी कड़ी में रमेश नापित ने सस्ती कीमत पर शराब खरीद कर अपने ही घर में शराब की दुकान चला रहा था।

बता दें कि यह अवैध शराब कारोबारी जिले की अलग-अलग दुकानों से सस्ती शराब खरीद कर बेचने का काम करता था बताया गया है कि पकड़े गए आरोपों के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध नशा के कारोबार में पुलिस ने आरोपी बनाया था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.