Rewa newa, कलेक्टर ने नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा 28 मार्च से दाखिल होंगे नामांकन पत्र।
ब्यूरो रिपोर्टMarch 26, 2024Last Updated: March 26, 2024
1 minute read
Rewa newa, कलेक्टर ने नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा 28 मार्च से दाखिल होंगे नामांकन पत्र।
रीवा जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 28 मार्च से दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट रीवा में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में दाखिल किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार सहित केवल पाँच व्यक्ति ही कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। उम्मीदवार द्वारा भरे गए नामांकन पत्र को दाखिल करने से पहले पूरी तरह से जाँच लें। इसके लिए कक्ष के बाहर जिम्मेदार अधिकारी तैनात करें। नामांकन पत्र में किसी तरह की कमी हो तो उसे उम्मीदवार को अवगत कराएं। नामांकन पत्र दाखिल करने की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया तथा अन्य निर्वाचन कार्यों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी कराएं जिससे उन्हें परिसर में तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रवेश में किसी तरह की असुविधा न हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी इस संबंध में समुचित निर्देश जारी कर दें। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतदाता सूची के अवलोकन, जमानत राशि जमा करने, उम्मीदवार द्वारा दिए जाने वाले घोषण पत्र के प्रारूप के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, संयुक्त कलेक्टर पीएस त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टMarch 26, 2024Last Updated: March 26, 2024