Rewa news, थाना प्रभारी गढ़ के नाम पर सरपंच से 25 हजार की ठगी फ्राड ने खाते में डलवाई राशि जानिए क्या पूरा मामला।

Rewa news, थाना प्रभारी गढ़ के नाम पर सरपंच से 25 हजार की ठगी फ्राड ने खाते में डलवाई राशि जानिए क्या पूरा मामला।
रीवा इन दिनों साइबर क्राइम काफी तेजी से बड़ा है और अलग-अलग तरह से फ्रॉड करके लोगों से ठगी की जा रही है इसी तरह का एक मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां थाना प्रभारी गढ़ के नाम से फोन करके सरपंच से ₹25000 खाते में ट्रांसफर करवा लिया गया है घटना को लेकर गढ़ थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है देखा जा रहा है कि अधिकारियों के नाम पर भी ठगी करने वाले लोग रुपए ऐंठना शुरू कर दिए हैं बताया गया है कि दिनांक 27/ 3/.2024 को वंश गोपाल पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल निवासी रामपुरवा थाना मनगवां द्वारा गढ़ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराए हैं। एक तरफ जहां गरीबों को लालच देकर ठगी की जाती है तो वहीं दूसरी तरफ अब प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम से सहयोग मांगकर लोगों के साथ ठगी कर दी जाती है।
25 हजार की ठगी।
पीड़ित फरियादी बंश गोपाल पटेल ने बताया कि टी आई गढ़ के नाम पर हमको फोन आया की ₹25000 खाते में डाल दो फिर हम दे देंगे मैं बालक से ₹10000 विभिन्न किस्तों में डाल दिया इसके बाद उनसे पूछा कि पैसा प्राप्त हो गया तब भी वह बताएं कि हां मैं टी आई बोल रहा हूं पैसा ₹10000 प्राप्त हो गया है आज जब थाने आकर कंफर्म किया तो यह नंबर टी आई का नहीं था इस संबंध में थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि मुझे शिकायत प्राप्त हुई है संबंधित मनगवां थाना क्षेत्र की घटना है शिकायत प्राप्त कर संबंधित थाने को भेज दिया गया है साथ ही यह स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को सजग करना चाहता हूं कि इस तरह के फोन और पैसे की मांग पर सावधान रहें और यदि ऐसे फोन आते हैं तो तत्काल मेरे मोबाइल नंबर या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल ऐसी घटना की सूचना दें जिससे ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके ऊपर कारवाई की जा सके और ठगी से लोगों को बचाया जा सके।
प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम पर की जाने लगी ठगी।
यह सनसनी घटना यह बताने के लिए काफी है कि ठग अब
किसी भी अधिकारी के नाम पर इस तरह से पैसों की डिमांड कर सकते हैं ऐसे में लोग बिना पुष्टि किए पैसा खातों में डाल देते हैं ठगी करने वाले लोगों द्वारा गरीबों और संपन्न लोगों को झांसा देकर ठगी करते हैं बड़े अधिकारियों या प्रभावशाली व्यक्तियों का नाम सुनकर लोग प्रभावित हो जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं ठगों द्वारा गरीबों को लालच देकर ठगी की जाती है तो वही संपन्न लोगों से सहयोग के तौर पर ठगी कर दी जाती है इस घटना के बाद से लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि किसी के साथ भी इस तरह से धोखाधड़ी की जा सकती है ऐसे में सावधान रहे और अगर इस तरह से फोन है आती है तो बिना पुष्टि किए किसी के खाते में रुपए ट्रांसफर ना करें।