रीवा
Rewa news, पुलिस के नाम पर हुई साइबर ठगी के बाद टीआई गढ़ ने आम जनता से की अपील।

Rewa news, पुलिस के नाम पर हुई साइबर ठगी के बाद टीआई गढ़ ने आम जनता से की अपील।
बीते 27/3/2024, को थाना प्रभारी गढ़ के नाम से साइबर ठगी होने के बाद थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस ने आम जनता से अपील करते हुए कहे हैं कि सायबर ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति मो.न. 6371313445 से सावधान रहें बीते दिनांक 27.3.2024 को ग्राम पंचायत रमपुरवा सरपंच वंशगोपाल पटेल के व्दारा थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि दोपहर तीन बजे मोबाइल नंबर 6371313445 ( अज्ञात व्यक्ति फ्राड नंबर ) से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि मैं टीआई गढ़ बोल रहा हूं मुझे पच्चीस हजार रूपये दे दो सरपंच वंशगोपाल पटेल व्दारा बिना कुछ सोचे समझे दस हजार रूपये अज्ञात व्यक्ति के बताये गये खाता में ट्रांसफर कर दिया गया इसके अतिरिक्त भी मनगंवा अनुभाग के कुछ व्यक्तियों व्दारा बताया गया कि हमें भी टीआई गढ के नाम से कोई फर्जी काल करके पैसे की मांग कर रहा है जो संबधित पीडित व्यक्ति व्दारा शिकायत करने पर सायबर पुलिस व्दारा जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस ने कहा कि तकनीकि माध्यम से पता करने पर उक्त नंबर राजस्थान ( मेवातियों का अड्डा ) जगह का होना पाया गया है। जो एक सायबर ठगी करने वाले गिरोह का नंबर है। जिस पर विधिवत कार्यवाही जारी है आई गढ विकास कपीस थाना गढ क्षेत्र के सभी जन मानस से अपील करता हूं कि इस तरह का किसी भी व्यक्ति के पास फोन आता है जो टीआई गढ बताकर पैसों की मांग करता है तो आप सचेत हो जायें तथा कोई भी पैसा बताये गये नंबर पर ट्रांसफर नही करेगें क्योंकि यह एक सायबर फ्राड है जो क्षेत्र में लगातार ग्राम सरपंच / सचिव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के पास फोन लगाकर टीआई गढ का नाम बताकर उनसे पैसों की मांग करता है कृपया सभी लोग सावधान रहें।