रीवा जिले मे मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश होने से धान कि फसल को हुआ भारी फायदा
रीवा जिले मे मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश होने से धान कि फसल को हुआ भारी फायदा
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : मौसम समाचार
रीवा जिले मे कई दिनों से बारिश न होने के कारण जहाँ किसानों कि खेत मे ख़डी फसल सूख रही थी, वही तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग त्रस्त थे,
रीवा जिले मे आज दिन मंगलवार को सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला, और बूँदा बादी के साथ अच्छी बारिश हुई, बारिश ऐसे वक़्त पर हुई जब किसान कि धान कि फसल सूखने कि कगार पर थी, लेकिन इंद्रदेव प्रसन्न हुए और अच्छी बारिश कर दी, जिससे किसानो के चेहरे मे रौनक आ गई है,
आपको बता दें कि.. लगभग 20 दिनों से बारिश न होने से व तेज धूप के प्रकोप से गर्मी का तापमान इतना बढ़ गया था कि धान कि फसल सूख रही थी, व उमस भरी गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे थे, लेकिन आज तेज बारिश हो जाने से धान कि फसल के साथ साथ इंसान कि सेहत को भी राहत मिल गई है, मौसम विभाग कि माने तो अभी 1 से 2 दिनों तक एवं 18 से 19 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा।