गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जुआ की फड़ पर दबिश देकर जुआडियो से तास के पत्ते एवं नगदी रूपये किये जप्त
गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जुआ की फड़ पर दबिश देकर जुआडियो से तास के पत्ते एवं नगदी रूपये किये जप्त..
मनोज सिंह : क्राइम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में.. थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित मुख़बिर की सूचना पर आमिलकी तालाब की मेढ के ऊपर अवैध जुआ की सूचना पर दबिश दि गई,
जहाँ 5 आरोपी… नरेंद्र कोल, रामानंद पटेल, सुरेश बुनकर, विकास पटेल एवं नागेंद्र पटेल सभी निवासी आमिलकी तालाब टोला थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के पास से जुआ खेलते मिले, जिनके कब्जे से नगदी रूपये व 52 तास के पत्ते पाए जाने से जप्त कर थाना गोविन्दगढ़ रीवा में अपराध कि धारा- 13 जुआ एक्ट कि कार्यवाई कि गई है,
इस कार्यवाई मे… गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, Asi रामजियावान वर्मा , Asi गुलाब प्रसाद कोल, HC गंगा प्रसाद सेन, आरक्षक उपेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक प्रिंस सिंह बघेल, आरक्षक कृष्ण पाल, आरक्षक दिवाकर तिवारी एवं आरक्षक गीतांजलि झरिया शामिल रही।