Rewa news, रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन तक कुल 19 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र।
Rewa news, रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन तक कुल 19 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 अप्रैल अंतिम दिन तक कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं तो वहीं अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 4 अप्रैल को इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के उम्मीदवार के रूप में श्रीमती नीलम मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। आज ही श्री विपिन सिंह पटेल ने राष्ट्रीय हिंद एकता दल, श्री दयाशंकर पाण्डेय ने भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी तथा श्री रंजन गुप्ता ने राष्ट्रवादी भारत पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री ब्राम्हदत्त मिश्र, लालमणि कुशवाहा, सुशील कुमार मिश्रा सबके महाराज, अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय तथा श्री राजनारायण माण्डव ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।