रीवा

Rewa news, रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन तक कुल 19 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र।

Rewa news, रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन तक कुल 19 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 अप्रैल अंतिम दिन तक कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं तो वहीं अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 4 अप्रैल को इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के उम्मीदवार के रूप में श्रीमती नीलम मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। आज ही श्री विपिन सिंह पटेल ने राष्ट्रीय हिंद एकता दल, श्री दयाशंकर पाण्डेय ने भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी तथा श्री रंजन गुप्ता ने राष्ट्रवादी भारत पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री ब्राम्हदत्त मिश्र, लालमणि कुशवाहा, सुशील कुमार मिश्रा सबके महाराज, अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय तथा श्री राजनारायण माण्डव ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व 30 मार्च को रामगोपाल सिंह ने पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। दो अप्रैल को जनार्दन प्रसाद मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी, बाबूलाल सेन ने मौलिक अधिकार पार्टी तथा अभिषेक कुमार पटेल ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन अप्रैल को अरूण तिवारी ने निर्दलीय, प्रसन्नजीत सिंह ने निर्दलीय, देवेन्द्र सिंह ने सपाक्स पार्टी, रामकुमार सोनी ने निर्दलीय, जनार्दन ने निर्दलीय तथा रोशनलाल कोल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। रीवा लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवारों द्वारा 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जाँच 5 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जाएगी। उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी। उम्मीदवार 8 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी तथा उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान जिले भर में बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार बनाए गए गणना कक्षों में 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button