Rewa news, वाहन चेकिंग के दौरान परेशान यात्रियों के बीच पहुंचे विधायक, बोले बर्दी देखकर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है।
Rewa news, वाहन चेकिंग के दौरान परेशान यात्रियों के बीच पहुंचे विधायक, बोले बर्दी देखकर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है।
वाहन चेकिंग के दौरान पहुंचे मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने चेक करवाई अपनी गाड़ी और अन्य यात्रियों से पुलिसिया कार्यवाही के संबंध में ली जानकारी।
रीवा। जिले के मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चित रहते हैं और सोशल मीडिया में छाए रहते हैं क्षेत्र भ्रमण हो या फिर जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनना या फिर किसी विभाग में औचक निरीक्षण हो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लाइव रहते हैं हालांकि देखा जाता है की वीडियो से अक्सर नेता इसलिए बचते हैं कि कभी कभार नेताओं की जुबान फिसल जाती है या फिर नाराज जनता खरी खोटी भी सुना देते है ऐसी घटनाओं से निश्चिंत रहने वाले मनगवां विधायक हर जगह लाइव मोड में ही देखे जाते हैं।
आज देर शाम क्षेत्र भ्रमण से लौटने के दौरान मनगवां में वाहन चेकिंग चल रही थी दूर दराज से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग हो रही थी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू है ऐसे में शासन प्रशासन रीवा जिले में प्रवेश होने वाले सभी वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है वाहनों का काफिला लगा था चेकिंग चल रही थी और इस दौरान अचानक विधायक इन्जीनियर नरेंद्र प्रजापति पहुंचे और बाकायदा अपने बाहन को चेक करवाया इसके साथ ही बाहर से आने वाले मुसाफिरों से भी उनके कुशल छेम जाने और प्रशासनिक कार्यवाही वाहन चेकिंग के संबंध में भी उन्होंने पूछा कि किसी को कोई असुविधा तो नहीं हो रही है।
यात्रियों से विधायक ने यह भी पूछा कि आपको अधिकारी किसी तरह से परेशान तो नहीं कर रहे हैं तो मुसाफिरों ने कहा कि नहीं सब ठीक है काफी देर तक विधायक अपनी आंखों से यह नजारा वहीं खड़े होकर देखते रहे और फिर चल पड़े इस संबंध में जब विधायक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि यात्री चाहे जहां के हों उन्हें किसी प्रकार की परेशानी रीवा में नहीं होनी चाहिए अक्सर पुलिस की जांच पड़ताल में कुछ शिकायतें भी सुनने को मिलती है इसीलिए मैंने जनता से सभी प्रकार की जानकारी ली और संतुष्ट होने के बाद वहां से चला गया था।