Rewa news, जनता के पैर में रहकर जनार्दन ने की सेवा गरीबी के कारण मोदी जी ने दिया लोकसभा टिकट: जनार्दन मिश्रा।
रीवा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा बीते दिन मनगवां विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार में थे क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति और पूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति भी उनके साथ थे इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सांसद भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कहा कि सांसद रहते हुए जनता की पैरों पर रहकर जन सेवा की है सांसद रहते कभी भी उन्हें सांसद होने का घमंड नहीं हुआ किसी की प्रॉपर्टी नहीं हड़पी और ऐसे माफिया लोगों की मदद भी नहीं की एक बार फिर उन्होंने कहा कि मेरे पास रीवा शहर में मकान नहीं है उन्होंने कहा कि गरीबी देखकर ही मोदी जी ने उन्हें लोकसभा टिकट दिया है इस दौरान जनार्दन मिश्रा ने मोदी सरकार की सभी उपलब्धियां को गिनाया और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को मिल रही लाभ को गिनाया क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार में काफी विकास हुआ है देश प्रदेश और रीवा जिले ने विकास किया है तो जनता का भी विकास हुआ है भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को एक बार फिर मनगवां क्षेत्र की जनता आशीर्वाद देकर भारी मतों से संसद बनाकर दिल्ली भेजें जिससे कि विकास कार्य प्रगति पर रहे।
भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां।
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आवास योजना के तहत गरीबों को घर मिले हैं और आने वाले समय में जो गरीब आवास योजना से वंचित है उन्हें भी पक्का मकान मोदी सरकार देगी गरीब किसानों के लिए किसान सम्मन निधि सरकार दे रही है गरीब जनता के उपचार के लिए आयुष्मान योजना के तहत ₹500000 प्रति वर्ष इलाज के लिए सरकार दे रही है कोई भी गरीब भूखा ना सोए इसके लिए सरकार अनाज देती है गरीब महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत नगद राशि महिलाओं के जरूर को पूरा करने के लिए सरकार दे रही है रीवा में रेल की सुविधा महानगरों जैसी हो रही है और हवाई सेवा भी लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो जाएगी श्री मिश्रा ने कहा कि सांसद रहते मैं जनता के पैरों में रहकर सेवा की है सांसद होने का घमंड कभी नहीं रहा और आगे भी जनता की सेवा जनता के पैरों में ही रहकर करता रहूंगा उन्होंने कहा कि सांसद रहते मैंने कभी भी किसी गलत आदमी का साथ नहीं दिया हमेशा पीड़ित शोषित गरीब वर्ग के लिए मुसीबत में खड़ा रहा।
एक बार फिर जनार्दन को जनता जनार्दन देगी आशिर्वाद: विधायक मनगवां।
जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा भाजपा के प्रत्याशी हैं और भविष्य के भी सांसद हैं उन्होंने विश्वास जताया कि भारी मतों से इस बार भी जनार्दन मिश्रा लोकसभा चुनाव जीतेंगे और भाजपा की 400 पर के लक्ष्य को देश की जनता पूरा करेगी रीवा से जनार्दन मिश्रा के रूप में सांसद बनाकर एक बार फिर रीवा की जनता दिल्ली भेजेगी श्री प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार में देश प्रदेश के साथ जनता ने भी तरक्की की है कोई भी गरीब शासन की योजनाओं से वंचित नहीं है गरीबों को गरीबी से ऊपर उठाने का भाजपा सरकार ने काम किया है और भविष्य में भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित है प्रगति करेगा, इसी लिए भाजपा सरकार से जनता संतुष्ट है उन्होंने कहा कि एक बार फिर जनता का आशीर्वाद चाहिए जिससे कि क्षेत्र के विकास की गति रुकने न पाए।
देखिए वीडियो 👇