Election news, रीवा लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस और बसपा के बीच होगा रोचक मुकाबला जानिये कैसे बना रहे चुनावी समीकरण।
Election news, रीवा लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस और बसपा के बीच होगा रोचक मुकाबला जानिये कैसे बना रहे चुनावी समीकरण।
लगातार दो बार रीवा लोकसभा सीट जीतने के बाद लगभग सभी भाजपा नेता तीसरी बार भी जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रहे थे लेकिन कांग्रेस के बाद बी एस पी के उम्मीदवारों की घोषणा होते और मौसम के बढ़ते तापमान से चेहरे सूखे सूखे नजर आ रहे हैं इसका कारण यह भी है कि जहां भी विधायक और बड़े नेता नुक्कड़ सभाएं करने जाते हैं वहां अपेक्षा के अनुरूप जनता नहीं पहुंचती कई जगह तो ऐसा हुआ है की कुर्सियां खाली रही और पंडाल लगे थे फिर भी जनता नहीं पहुंची हालांकि नेताओं ने खाली कुर्सियों की वजह को खेती किसानी की व्यवस्था बात कर मन के खालीपन को भरने का प्रयास किया है हालांकि यही हाल कांग्रेस और बसपा में भी देखा जा रहा है जहां जनसभा में अपेक्षा के अनुरूप जनता नहीं जुट रही है हालांकि कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी नीलम मिश्रा के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से ज्यादा उनसे जुड़े निजी लोग अधिक सक्रिय होते हैं जिस कारण से थोड़ी भीड़ जुटाना में कांग्रेस सफल हो रही है तीसरी बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी है जो चुनाव जीत पाए या ना जीत पाए लेकिन जब भीड़ जुटाना की बात आएगी तो बसपा कांग्रेस और भाजपा से कहीं पीछे नहीं रहने वाली है।
जनार्दन की गरीबी का रोना।
रीवा की भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़े हैं और इस बार भी उनका पलड़ा कमजोर नहीं है इसकी वजह यह है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहते काफी विकास कार्य हुए हैं भाजपा की उम्मीदवार होने के चलते जनार्दन मिश्रा की पहले भी नैया पार होती थी इस बार भी उन्होंने यही उम्मीद कर रखी है कि भाजपा इस बार भी चुनावी वैतरणी पार करावेगी इसके साथ ही जनार्दन मिश्रा को लेकर जनता में इसलिए भी विरोध नहीं है कि उन्होंने किसी का नुकसान नहीं किया है और सांसद रहते अगर कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं किए हैं तो किसी के साथ गलत भी नहीं किए हैं उन्होंने विवादित या व्यक्तिगत मामलों में टांग भी नहीं अड़ाया है हालांकि पहली बार जब सांसद बने थे तो वह लखपति थे लेकिन अब करोड़पति हो चुके हैं फिर भी उनका गरीबी का रोना जारी है मंच से भी वह यह कहते हैं कि उनकी गरीबी को देखकर ही मोदी जी ने उनको टिकट दिया है।